भागलपुर: उच्च न्यायालय ने आदेशानुसार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों की एड हॉक कमेटी को भंग कर नियमित शासी निकाय (रेगुलर जीवी) गठित करने का निर्देश दिया है.
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एड हॉक कमेटी भंग कर दी गयी है और नये शासी निकाय का गठन किया गया है. उक्त जानकारी टीएमबीयू रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने दी. विभिन्न कॉलेजों गठित कमेटी में सदस्य इस प्रकार है.
महादेव सिंह कॉलेज : मनोज कुमार यादव (एमएलसी), डॉ एसएन सिंह (डीआरडीए), डॉ सुनील कुमार चौधरी (पीजी वनस्पति विभाग), डॉ केडी प्रभात.
शारदा झुनझुनवाला कॉलेज भागलपुर : अश्विनी कुमार चौबे (विधायक), सदर एसडीओ, प्रो सुरेंद्र अनल (सिंडिकेट सदस्य).
सीएम कॉलेज बौंसी : सोनी लाल हेंब्रम (विधायक कटोरिया), रमेश पीडी रंजन (डीडीसी बांका ), डॉ एनएन पांडे ( पीजी विभाग भुगोल).
एमएस कॉलेज अलौली सोनीहर : एमपी खगड़िया, सदर एसडीओ, डॉ चंदन यादव ( सिंडिकेट सदस्य), शिव शंकर आजाद.
आरए कॉलेज शंभुगंज : जर्नाधन मांझी (विधायक), कौशल किशोर यादव (जिला प्लानिंग ऑफिसर), डॉ संजय भारती (आरडी एंड डीजे कॉलेज).
इसके अलावा डोनर, टीआर व एजुकेशनल पद के लिए सदस्यों का चयन कमेटी के लोग करेंगे.