भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के रहने वाले मुकेश कुमार झा ने नीरज यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. मुकेश का कहना है कि वह दोपहर में लगभग दो बजे पास के ही अपनी जमीन पर साफ सफाई कर रहा था तभी वहां नीरज यादव आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. मुकेश भाग कर नीरज के बड़े भाई के घर पर गया पर वह वहां नहीं था.
नीरज वहां भी पहुंच गया और उसे पीटने लगा तो उसने नीरज से इसका कारण पूछा. इस पर नीरज ने कहा कि उसे 50 हजार रुपये उसने नहीं दिये तो वह जमीन पर न आये. रंगदारी नहीं देने की स्थिति में जमीन पर आने पर मुकेश को गोली मार देने की बात नीरज ने कही. मुकेश ने कहा कि मामले की रिपोर्ट लोदीपुर थाना में दर्ज करा दी गयी है