22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी त होते रहतै, खाय-पियै रो की व्यवस्था छों

ड्यूटी त होते रहतै, खाय-पियै रो की व्यवस्था छों टाउन हॉल लाइव: ऋषि वरीय संवाददाता, भागलपुरशनिवार सुबह आठ बजे का समय, टाउन हॉल का नजारा आम दिनों से कुछ हट कर था. इतनी सुबह सुनसान रहनेवाले टाउन हॉल परिसर में पुरुष व महिला कर्मियों का हुजूम उमड़ा हुआ था. टाउन हॉल परिसर के एक कोने […]

ड्यूटी त होते रहतै, खाय-पियै रो की व्यवस्था छों टाउन हॉल लाइव: ऋषि वरीय संवाददाता, भागलपुरशनिवार सुबह आठ बजे का समय, टाउन हॉल का नजारा आम दिनों से कुछ हट कर था. इतनी सुबह सुनसान रहनेवाले टाउन हॉल परिसर में पुरुष व महिला कर्मियों का हुजूम उमड़ा हुआ था. टाउन हॉल परिसर के एक कोने में लगे टेबल पर मतदान कर्मी अपने-अपने फोटोग्राफी की परची लेने में मशगूल थे. वहीं परची लेने के बाद कर्मी आगे क्या करना है, इसकी जानकारी टेबल पर बैठे कर्मचारी से ले रहे थे. टेबल के समीप ही एक फोटोग्राफर परची पर नंबर दे रहा था. जो कर्मी परची पर नंबर ले चुके थे, वह अन्य जगह पर हो रही फोटोग्राफी के पास अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस तरह फोटोग्राफी करवा चुके कर्मी टाउन हॉल के अंदर चल रही ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. ट्रेनिंग दिला रहे पदाधिकारी सभी कर्मी को समय पर आने व आयोग के निर्देश के तहत अपनी ड्यूटी निर्वहन का पाठ पढ़ा रहे थे. इस ट्रेनिंग के दौरान हॉल में पीछे बैठे कर्मी आपस में बातचीत भी करते हुए नजर आये. वह आपस में कह रहे थे कि ड्यूटी त होते रहितैं, इ बताब खाय-पियै रो की व्यवस्था छों. दूसरे कर्मी ने कहा, पहली बार चुनाव में आ रहे हैं क्या, ड्यूटी करेंगे तो नाश्ता की व्यवस्था तो होगी ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें