27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पूछताछ केंद्र : 12 दिन बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं

रेलवे पूछताछ केंद्र : 12 दिन बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं -बकाया बिल भुगतान के प्रति रेलवे गंभीर नहीं, रेल यात्रियों को हो रही परेशानीसंवाददाता, भागलपुररेलवे पूछताछ केंद्र में स्थापित दो में से एक टेलीफोन (064192422433)अस्थायी रूप से बंद है. टेलीफोन बंद होने से लगभग 12 दिन बीत चुका है. रेलवे की ओर […]

रेलवे पूछताछ केंद्र : 12 दिन बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं -बकाया बिल भुगतान के प्रति रेलवे गंभीर नहीं, रेल यात्रियों को हो रही परेशानीसंवाददाता, भागलपुररेलवे पूछताछ केंद्र में स्थापित दो में से एक टेलीफोन (064192422433)अस्थायी रूप से बंद है. टेलीफोन बंद होने से लगभग 12 दिन बीत चुका है. रेलवे की ओर से बकाया बिल का भुगतान अबतक नहीं किया जा सका है. बिल भुगतान की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर था. मामूली बकाया राशि (1023 रुपये) रहने के बाद भी रेलवे बकाया भुगतान करने में लापरवाही कर रहा है, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. यही नहीं, बाकी बचे एक टेलीफोन कनेक्शन (06412421232) पर भी बीएसएनएल का बकाया 653 रुपये तक हो गया है. बकाया बिल का भुगतान नहीं होने से यह नंबर भी अस्थायी तौर पर कभी भी बंद हो सकता है. ऐसी स्थिति में पूछताछ केंद्र की सेवा ठप हो जायेगी. नियमित बिल का भुगतान नहीं करता रेलवे रेलवे पूछताछ केंद्र के टेलीफोन का बिल नियमित भुगतान नहीं हाेता है. हर तीन माह में कोई एक नंबर अस्थायी तौर पर बंद हो जाता है. कनेक्शन शुरू होने में 15 दिन से एक माह लग जाता है. इस दौरान बाकी बचे एक फोन पर पूछताछ केंद्र रह जाता है. ऐसी स्थिति में परेशानी रेल यात्रियों को होती है. उन्हें समय पर ट्रेनों का पोजीशन नहीं मिल पाता है. फोन करने में लगातार नंबर व्यस्त बताता है. दूर-दराज के यात्रियों को पूछताछ केंद्र से संपर्क नहीं होने पर वे समय से स्टेशन पहुंचे जाते हैं और ट्रेन विलंब रहने पर घंटों बेवजह इंतजार करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें