भागलपुर: सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी ने 25 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा है. शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों द्वारा जांच के लिए आने वाले मरीजों के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं देने के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विदित हो कि पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने फार्म ‘एफ’ भर कर नहीं देने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में सीएस ने यह कार्रवाई की है.
स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को फार्म ‘एफ’ उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अधिकांश केंद्र संचालकों द्वारा इसे भर कर जमा नहीं कराया गया. यही नहीं जिसने जमा कराया है, उसने भी इसमें तय 20 बिंदुओं के संबंध में स्पष्ट व सही जानकारी नहीं दी है. समय पर व सही जानकारी नहीं देने के कारण फिलहाल 25 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.