भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए कार्य सूची तैयार करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गयी है. परीक्षा विभाग की विजिलेंस से जांच कराने के निर्णय के बाद विजिलेंस को भेजे जानेवाले आवेदन में किन-किन बिंदुओं का उल्लेख किया जायेगा, इसे सिंडिकेट सदस्य ही तैयार करेंगे.
कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि परीक्षा विभाग की जांच विजिलेंस द्वारा कराने का निर्णय सिंडिकेट सदस्यों ने लिया है, तो जांच का बिंदु भी सिंडिकेट सदस्यों के विचार से ही तैयार होगा.
परीक्षा विभाग के कितने साल की जांच करानी है, कुलपति ने इस सवाल पर बगैर सिंडिकेट सदस्यों की राय लिये कुछ बताने में असमर्थता जतायी. उन्होंने बताया कि एसएम कॉलेज में नामांकन में आरक्षण की अवहेलना को लेकर कार्रवाई के निर्णय पर वीसी ने बताया कि एसएम कॉलेज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण पूछने का कुलसचिव को निर्देश दिया गया है.