भागलपुर: मोटर वाहन अधिनियम के तहत सोमवार को स्टेशन चौक, घूरनशाह पीर बाबा चौक व तिलका मांझी चौक पर पुलिस ने अभियान चला कर जुर्माना वसूला. पुलिस उपाधीक्षक कालेश्वर पासवान बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से घूरन साह चौक पर जुर्माना वसूल रहे थे.
स्टेशन चौक पर पुलिस उपाधीक्षक नगर वीणा कुमारी की टीम ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई की. घूरन साह पीर बाबा चौक पर तेज गति से ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल चलाने वालों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. बराती गाड़ी के चालक को जब ट्रॉफिक पुलिस पकड़ कर लायी, तो पुलिस उपाधीक्षक कालेश्वर पासवान ने उसे छोड़ दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि रसोई गैस, दूध आदि गाड़ियों को न पकड़े.
वे मोटरसाइकिल चालकों को तेज गति से मोटरसाइकिल न चलाने की हिदायत दे रहे थे. पुलिस को घूरन शाह पीर बाबा चौक पर एक भी ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियां नहीं दिखी. यह अभियान दिन के 10 बजे से दिन के 12 बजे चल चला.