भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से लगातार तीसरे वर्ष आयोजित श्रेष्ठ दुर्गापूजा प्रतियोगिता के तहत विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कांत मिश्रा, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल एवं इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया.
जुबक संघ को ओवर ऑल, बेस्ट प्रतिमा दुर्गाबाड़ी को, बेस्ट डेकोरेशन मोहद्दीनगर को व बेस्ट पंडाल का पुरस्कार आदमपुर दुर्गापूजा समिति को प्रदान किया गया. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के संपादक बृजेंद्र दुबे ने किया. अतिथियों ने कहा कि पूजन के लिए वैसी चीजों का प्रयोग हो, जिससे मानव जीवन का भविष्य खतरे में न पड़े. सजावट या भव्य बनाने में वैसे चीजों का उपयोग हो, जो पूरी तरह से प्राकृतिक व अरासायनिक हो. तभी पूजा व आयोजन सार्थक होगा.
उन्हाेंने प्रभात खबर की पहल सराहनीय बताया. पुरस्कार वितरण समारोह में जुबक संघ के सचिव बबन साहा, तापस घोष, दीपक रॉय, दीपक शर्मा, जयदीप कुमार, विभू घोष, राज कर्ण, आदमपुर दुर्गा पूजा समिति के सचिव राकेश कुमार दुबे, आलोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निरुपम भारती, रूपेश सिंह, मोहद्दीनगर दुर्गा पूजा समिति के सचिव दयाल कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव राकेश रंजन केशरी, संरक्षक ध्यानेश्वर प्रसाद साह एवं दुर्गा बाड़ी के सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रदीप मंडल, महिला मंडली की अनुप्रिया मोइत्रा, मेघदीप साहा, रिंटू मित्रा, प्रजय कुमार सिन्हा आदि की उपस्थिति रही. प्रभात खबर के इवेंट प्रभारी सूरज कुमार की भी उपस्थिति रही.