19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ में डैम से गंगा नदी में छोड़ा जायेगा पानी

छठ में डैम से गंगा नदी में छोड़ा जायेगा पानी-स्मार्ट सिटी को लेकर नगर आयुक्त ने की पार्षदों के साथ की बैठक- दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर सफाई व्यवस्था पर चर्चा – फोटो सुरेंद्र संवाददाता भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को निगम कार्यालय में स्मार्ट सिटी के बारे […]

छठ में डैम से गंगा नदी में छोड़ा जायेगा पानी-स्मार्ट सिटी को लेकर नगर आयुक्त ने की पार्षदों के साथ की बैठक- दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर सफाई व्यवस्था पर चर्चा – फोटो सुरेंद्र संवाददाता भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को निगम कार्यालय में स्मार्ट सिटी के बारे में पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने पार्षदों को बताया कि हर वार्ड में जिन लोगाें के घर में शौचालय नहीं हैं उनके घरों में शौचालय बनाया जायेगा. उन्होंने पार्षदों से कहा कि तहसीलदार सूची लेकर जायेंगे. आपको लगेगा कि किसी का नाम छूट गया है और उसे जोड़ा जायेगा. पार्षद द्वारा ही आवंटन की प्रक्रिया होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सूची तैयार हो गयी तो अंतिम समय में नाम नहीं जोड़ा जायेगा. बैठक में स्मार्ट सिटी पर दो दिनों में अपनी राय देने को कहा ताकि पार्षदों की राय को डीपीआर में जोड़ा जा सके. उन्होंने पार्षदों से कहा कि पूजा में सफाई को लेकर सफाई कर्मी की आवश्यकता होने पर बताये. सफाई को लेकर रोस्टर बन गया है. इसी रोस्टर के अनुसार सफाई का काम होगा. उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार जेसीबी से अभी से छठ घाटों की सफाई होगी और उबड़-खाबड़ घाट को समतल बनाया जायेगा. बैठक में पार्षद संजय सिन्हा, रंजन सिंह, महेंद्र पासवान, रश्मि रंजन, जानकी देवी, पार्षद प्रतिनिधि रंजीत हरि, निगम कर्मी जय प्रकाश यादव, पुणेंदू झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें