भागलपुर: डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने कहा कि संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसीसी) में काम नहीं करने वाले समन्वयक को हटाया जायेगा व उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी. वे गुरुवार को जिला स्कूल स्थित बीआरसी में बीइओ व सीआरसीसी की बैठक में बोल रहे थे. डीइओ श्री कुमार ने सरकारी योजना को सही ढंग से लागू नहीं करने पर गोराडीह, जगदीशपुर व नगर निगम के सीआरसीसी को जम कर फटकार लगायी.
उन्होंने सीआरसीसी से कहा कि स्कूलों में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट एक माह के अंदर शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराये. विद्यालय की स्थिति में सुधार लाये. स्कूलों में पठन -पाठन सुचारु रूप से चले. स्कूल समय से खुले व समय से बंद हो. शिक्षक स्कूल में नियत समय पर आये और जाये. सरकार की योजना को सही तरीके से लागू करे. कोताही बरतने वालों को अविलंब हटा दिया जायेगा.
करीब दो घंटे तक डीइओ ने बीइओ व सीआरसीसी के समन्वयकों के साथ गहन समीक्षा बैठक की. गोराडीह, जगदीशपुर व नगर निगम के सीआरसीसी के समन्वयक ने बैठक में भाग लिया.