भागलपुर . बीइडीसीपीएल ने अपनी बकाया राशि 16 करोड़ रुपये का भुगतान करने को बार-बार कहने के बाद भी जमा नहीं करने पर मंगलवार को कंपनी के पदाधिकारियों ने नगर निगम के शहर में लगे हाइ मास्ट और स्ट्रीट लाइटों की बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया. कंपनी के निर्णय लेने के बाद बुधवार को निगम हरकत में आया.
निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी को 25 से 30 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को आवंटन के लिए पत्र लिखा गया है. कंपनी द्वारा बार-बार कनेक्शन काटने की बात हो रही है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को बकाया राशि के कुछ हिस्सेे का भुगतान किया जायेगा. कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने कहा कि अभी तक राशि के भुगतान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बकाया बिल का भुगतान हो रहा है, तो बहुत अच्छी बात है. निगम का भी बिजली कंपनी पर 85,86,24,000 रुपयेे का बकाया है.