भागलपुर: बीएन कॉलेज के छात्रों ने इस वर्ष 19 जनवरी को जिस नेक कार्य को पूरा करने की ठानी थी, उसे 10 माह बाद ही सही, पूरा कर लिया. घोषी टोला के दो विधवा परिवारों के लिए दो शौचालय व स्नानागार का निर्माण करा दिया. इसके लिए कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भीख मांगी. 48 हजार रुपये जुटाये और फिर इससे निर्माण कराया.
भीख मांगने के दौरान छात्रों को कॉलेज के कुछ शिक्षक, छात्र, गुरुकुल हाइस्कूल के प्राचार्य, बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य के अलावा दुकानदारों आदि ने मदद की. शुरू से लेकर अब तक कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार झा ने छात्रों को दिशा-निर्देश दिया और नेतृत्व भी किया. अब इन परिवारों में रहनेवाली पांच लड़कियों को भी शौच के लिए रेलवे की पटरियों पर जाना नहीं पड़ेगा.
निकाली थी रैली, लिया था शौचालय बनाने का संकल्प : नाथनगर के सुजापुर घोषी टोला में बीएन कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से इस वर्ष जनवरी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. 19 जनवरी को शिविर में शामिल स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गयी थी. छात्र घोषी टोला होते हुए गुजर रहे थे. इतने में उनकी नजर दो गरीब परिवारों पर पड़ी. छात्र उन दोनों परिवारों के बीच नशा मुक्ति से संबंधित जागरूक करने के लिए पहुंचे. दोनों परिवारों की दो विधवा मांओं ने कहा कि नशा से उनका कोई नाता नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या उनकी जवान बेटियों को लेकर है. घर में शौचालय नहीं है और इससे सबको रेलवे पटरियों पर शौच के लिए जाना पड़ता है. हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. उनके पास इतना पैसा शायद ही कभी हो पायेगा कि शौचालय बना सकें. उनकी बातें सुन रैली में शामिल छात्र वहीं रुक गये और उसी जगह उन्होंने संकल्प लिया कि भीख मांग कर उनके लिए दो शौचालय का निर्माण करेंगे.
यूं ही नहीं पिघला था छात्रों का दिल
उक्त दोनों परिवार सुजापुर घोषी टोला के उदय यादव की विधवा रेखा देवी व अजय यादव की विधवा कुसुम देवी हैं. रेखा देवी को चार बेटी व एक बेटा और कुसुम देवी को एक बेटी व दो बेटा है. रेखा देवी ठेला पर गुपचुप बेच कर बच्चों को पालती हैं और कुसुम देवी घर-घर चौका-बरतन कर गुजारा करती हैं. काफी मुश्किल से जिंदगी गुजर पाती है.
भिक्षाटन कर दोनों परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है. रंग-पेंट करना बाकी है. एक और परिवार के लिए शौचालय बनाना है. छठ पूजा के बाद कुलपति व प्रतिकुलपति के द्वारा उद्घाटन कराया जायेगा.
डॉ अशोक कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस, बीएन कॉलेज