हम तो जग गये, अब आपकी बारीप्रभात खबर अभियान: आओ मनायें मीठी दीवालीसंवाददाता, भागलपुरहर साल बड़ी संख्या में लाेग दीपावली पर पटाखाें से झुलसते हैं. वृद्ध, बीमार श्वांस व ह्रदय रोग से पीड़ित होते हैं. बारूद का गंध हवा में घुलकर वातावरण को जहरीला बना देता है और आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलता है सो अलग. हम अपने समाज व इसमें रहने वालों को खुशियों के बजाय क्या दे रहे हैं. शहर के बच्चे प्रदूषित व जहरीली दीपावली मनाने के बजाय उल्लास, आनंद, उत्साह एवं खुशियों की दीपावली मनाने के लिए कटिबद्ध हो चुके हैं. इनका स्पष्ट कहना है कि हम बच्चे तो स्वच्छ और मीठी दीपावली मनाने का मूड बना चुके हैं, क्या बड़े तैयार होंगे ?इस दीपावली में न तो पटाखा फोड़ूंगा और न ही दोस्तों को फोड़ने दूंगा. प्रभात खबर को इस अभियान के लिये धन्यवाद. विकास कुमार, जिला स्कूलमैं तो शुरू से ही पटाखे से डरती हूं, लेकिन अनार, फूलझड़ी जलाती थी. इस बार इससे दूर रहूंगी और इसके बदले पापा से चॉकलेट मांगूगी. विनिता कुमारी, मोक्षदा बालिका इंटर कॉलेजपटाखा हमारे आसपास के वातावरण को प्रदूषित करता है. इस बार मै भी पटाखामुक्त दीपावली मनाऊंगा. संतोष कुमार, सीएमएस हाई स्कूलइस बार दीपावली में पटाखा न फोड़कर फ्रेंड्स के साथ मिठाई बांटकर दीपावली का त्योहार मनाऊंगी. प्रभात खबर को थैंक्स !सुनिधि सिंह, मिरजानहाट हाई स्कूलपिछली दीपावली में दोस्त पटाखे से झुलस गया था. अब इस बार मैंने भी दीपावली से तौबा कर लिया है. विष्णु साह, सेंट जोसेफ स्कूलपटाखा से ध्वनि व वायु प्रदूषण होता है. पटाखा इस बार नहीं छोड़ना है. पटाखा के पैसे से गरीबों को मिठाई खिलाऊंगी.अपराजिता, माउंट कार्मेल स्कूल.
BREAKING NEWS
हम तो जग गये, अब आपकी बारी
हम तो जग गये, अब आपकी बारीप्रभात खबर अभियान: आओ मनायें मीठी दीवालीसंवाददाता, भागलपुरहर साल बड़ी संख्या में लाेग दीपावली पर पटाखाें से झुलसते हैं. वृद्ध, बीमार श्वांस व ह्रदय रोग से पीड़ित होते हैं. बारूद का गंध हवा में घुलकर वातावरण को जहरीला बना देता है और आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement