35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां लक्ष्मी के स्वागत में सजने लगा बाजार

मां लक्ष्मी के स्वागत में सजने लगा बाजार -बाजार में लोगों को भा रहा है चीनी के रंग-बिरंगे खिलौने, मिट्टी का दीया, रंगोली व गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा -1500 रुपये तक में उपलब्ध है गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमाफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर मां लक्ष्मी के स्वागत में बाजार सजने लगा है. बाजार में दिवाली की […]

मां लक्ष्मी के स्वागत में सजने लगा बाजार -बाजार में लोगों को भा रहा है चीनी के रंग-बिरंगे खिलौने, मिट्टी का दीया, रंगोली व गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा -1500 रुपये तक में उपलब्ध है गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमाफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर मां लक्ष्मी के स्वागत में बाजार सजने लगा है. बाजार में दिवाली की रौनक अब दिखने लगी है. मिट्टी का दीया, रंगोली, गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा, चीनी के रंग-बिरंगे खिलौने, बही-खाता की दुकानें बाजार में फुटपाथ पर भी सजायी जा रही है, जबकि स्थायी दुकानें पहले ही सज चुकी है. फुटपाथ की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. खरीदारी पर दिख रहा है महंगाई का असर गंगटी कुम्हार टोली के मिट्टी के दीये व कुप्पी विक्रेता पांचू पंडित बताते हैं कि एलइडी के जमाने में दीया की रोशनी धुंधली पड़ने लगी है. धंधा पिछले वर्ष से मंदा है. महंगाई भी पीछा नहीं छोड़ रही है. लोग महंगाई से पहले से ही त्रस्त हैं. इस का असर दिवाली बाजार पर भी दिख रहा है. प्रतिमा दुकानदार सुरेश पंडित बताते हैं कि वह वर्षों से दिवाली पर खुद प्रतिमा बनाते हैं. अभी आमदनी कम है, लागत अधिक है. बावजूद रोजगार के अभाव में इसी में टिके हुए हैं. दूसरे प्रतिमा विक्रेता विक्रम ने बताया कि 20 वर्षों से दिवाली के अवसर पर फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजा रहे हैं. गंगा की मिट्टी की बनी प्रतिमा कोलकाता व बनारस से मंगायी जाती है. यहां पर 25 से 1500 रुपये की गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमा उपलब्ध हैं. अधिकतर लोग 100 रुपये तक की प्रतिमा को पसंद कर रहे हैं, चूंकि इसे दूसरे वर्ष विसर्जित करना पड़ता है. इसके अलावा आसन, माला आदि की बिक्री भी हो रही है. रंगोली दुकानदार प्रेमजीत ने बताया कि शतरंज व दीपक डिजाइन की रंगीन मोमबत्ती लोगों को खूब भा रहा है. लोग शुभ-लाभ व रंगोली की खरीदारी कर रहे हैं. चीनी खिलौना दुकानदार ने बताया कि चीनी के रंग-बिरंगे खिलौने 70 ‍‍रुपये किलो में उपलब्ध है. इस बार चीनी का भाव स्थिर होने के कारण इसका भाव भी स्थिर है. सपनों के घर जैसा है घरकुंडा दीपावली पर घरकुंडा सजाने का शौक खासकर बच्चों में कम नहीं है. बच्चे अपने सपनों के घर की तरह घरकुंडा को पसंद कर रहे है. इतना ही नहीं बच्चे घरकुंडा की चाह में पिता के साथ घरकुंडा बेचने उनका सहयोग कर रहे हैं. इस कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दुकानें सज चुकी है. थर्मोकोल के आकर्षक घरकुंडा बना कर छोटे बच्चे बेच रहे हैं. कोई शौक से अपने लिए घरकुंडा तैयार कर रहा है. अभी 50 से 500 रुपये तक के घरकुंडे बिक रहे हैं. लाखों की बिकेगी बही खाता धनतेरस पर पांच लाख से अधिक के बही खाता की बिक्री की संभावना है. बही खाता दुकानदारों ने बताया कि सालों भर बही खाता की बिक्री इक्का-दुक्का ही होती है. धनतेरस पर अधिक से अधिक बही खाता की बिक्री होती है. स्टेशन चौक के समीप एक-दो दुकानें ऐसी है, जहां पर बही-खाता सालों भर मिलती है. सामान दामसनठी 10 से 15 रुपये मुट्ठा मिट्टी का दीया 50-60 रुपये सैकड़ाकुप्पी 170 रुपये सैकड़ाकलश 10-20 रुपये पीसगणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 25 से 1500 रुपये तक रंगोली 10 से 100 रुपये पीसशुभ-लाभ 10 रुपये पीसरंगीन मोमबत्ती 100 रुपये प्रति 10 पीसफैंसी कैंडल झालर 150 से 500 रुपये पीस चीनी खिलौना 70-80 रुपये किलोबही खाता 20 से 600 रुपये प्रति कॉपी माला 10 से 100 रुपये पीसप्रतिमा आसन 10 से 100 रुपये पीसडिजाइनर दीप 10 से 100 रुपये पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें