भागलपुर : स्मार्ट सिटी में चार जगहों पर फ्लाई ओवरब्रिज बनेंगे. नगर निगम और स्मार्ट सिटी का डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी एकोस प्राइवेट लिमिटेड इस प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी के डीपीआर में शामिल करेगी. यह निर्णय शहर में रोजाना लगनेवाले जाम की समस्या के निदान के लिए लिया गया है.
अभी शहर की संकीर्ण सड़कों और वाहनों के दबाव के कारण लगभग रोजाना जाम की स्थिति रहती है. इसमें आम शहरी से लेकर स्कूली बच्चे और कार्यालयों में काम करनेवाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जाम ज्यादातर कार्यालय अवधि और स्कूलों की छुट्टी के समय ही लगते हैं. इसको लेकर शहर में चार प्रमुख जगहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे.
स्मार्ट सिटी में जाम का निदान प्राथमिकता : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया स्मार्ट सिटी को लेकर तैयारी चल रही है. जाम की समस्या को प्राथमिकता सूची के पहले स्थान पर रखा गया है. शहर के चार जगहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जायेगा.