भागलपुर: विज्ञान के छात्रों (आठवीं से 12वीं कक्षा) के लिए गोल प्रतिभा खोज परीक्षा एक बेहतरीन अवसर है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. परीक्षा में अच्छे रैंक लानेवाले प्रतिभागी को लैपटॉप समेत अन्य पुरस्कार के अलावा मेडिकल की तैयारी करने कि लिए गोल इंस्टीच्यूट में नि:शुल्क प्रवेश का मौका भी मिलेगा.
गोल इंस्टीच्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि गोल प्रतिभा खोज परीक्षा दो चरण में होगी. पहला चरण आगामी तीन जनवरी को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. पहले चरण में सफल होने वाले प्रतिभागी दूसरे चरण (मुख्य परीक्षा) की परीक्षा 17 जनवरी को आयोजित होगी. पूरे बिहार को छ: जोन पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया में जोन मुख्यालय बनाया है.
जोन मुख्यालयों पर ही मुख्य परीक्षा आयोजित होगी और सेमिनार भी आयोजित होगा. इस वर्ष संस्थान 200 से अधिक पुरस्कार व 50 लाख से अधिक स्कॉलरशिप छात्रों को देने जा रही है. परीक्षा में शामिल होने से संबंधित आवेदन पत्र सभी जिला मुख्यालय के प्रमुख पुस्तक केन्द्रों पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 200 रूपये है. इसके अलावा परीक्षा फॉर्म जीटीएसइ के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा परीक्षा संबंधी समस्या के निराकरण के लिये संबंधित छात्र हेल्पलाइन नंबर 9546150791, 9608351980, 7564902204 से संपर्क कर सकते हैं.