जीतने के लिए नहीं, वोटरों की आंखें खोलने के लिए लड़ता हूं चुनावफोटो : सुरेंद्रपटना से चुनाव लड़ रहे 89 वर्षीय नागरमल बाजोरिया उर्फ धरती पकड़ की बातचीत वरीय संवाददाता, भागलपुर89 वर्ष की दहलीज पार कर चुके और 180 बार विभिन्न तरह के चुनाव लड़ चुके भागलपुर के नागरमल बाजोरिया उर्फ धरती पकड़ ने कहा कि वह जीतने के लिए नहीं, वोटरों की आंखें खोलने के लिए चुनाव लड़ते हैं. मंगलवार को वह प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत में मुख्य रूप से दो ही पार्टी की परंपरा होनी चाहिए. इससे आम लोगों को भी अपने मनपसंद नेता को चुनने में आसानी होगी. आज क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव के मैदान में आ जाती हैं और लोगों को जाति-पाति और अन्य लुभावने वायदे कर दिगभ्रमित करती है. उन्होंने कहा कि 30 साल की उम्र में भागलपुर नगर पालिका का चुनाव लड़ा और उसमें जीत भी हासिल की. मगर उन्होंने कुरसी को त्याग दिया. फिलहाल पटना से चुनाव लड़ रहे नागरमल बाजोरिया उर्फ धरती पकड़ ने बताया कि लाहौर से भारत खासकर भागलपुर आने पर उन्होंने समाज सेवा ही िर. पहले पानी को लेकर नलकूप लगाये और अब लोगों को सस्ता खाना मुहैया कराने का होटल खोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाजीपुर की तरफ उनका सस्ता होटल चल रहा है, जहां 15 रुपये में खाना और एक रुपये की चाय दे रहे हैं. जल्द ही भागलपुर में देवी बाबू धर्मशाला के समीप इस तरह का होटल खोलेंगे, जहां लोगों को सस्ता खाना व चाय मिल सकेगा.
जीतने के लिए नहीं, वोटरों की आंखें खोलने के लिए लड़ता हूं चुनाव
जीतने के लिए नहीं, वोटरों की आंखें खोलने के लिए लड़ता हूं चुनावफोटो : सुरेंद्रपटना से चुनाव लड़ रहे 89 वर्षीय नागरमल बाजोरिया उर्फ धरती पकड़ की बातचीत वरीय संवाददाता, भागलपुर89 वर्ष की दहलीज पार कर चुके और 180 बार विभिन्न तरह के चुनाव लड़ चुके भागलपुर के नागरमल बाजोरिया उर्फ धरती पकड़ ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement