महंगाई की मार : पहले प्याज, फिर दाल और अब सरसों तेल-125 रुपये लीटर तक बिक रहे सरसों तेल -एक सप्ताह में 20 रुपये लीटर तक बढ़ गये दामसंवाददाता,भागलपुरमहंगाई ने आम लोगों का चैन छीन लिया है. भोजन की थाली से कई चीजें गायब होती नजर आ रही हैं. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गयी. अब चावल और सरसों तेल की बढ़ती कीमत ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नयी फसल आने पर घटेगी कीमत !एक सप्ताह के अंदर खुदरा में सरसों तेल की कीमत प्रति लीटर 15 से 20 रुपये बढ़ गयी है. थोक सरसों तेल के कारोबारी पीयूष कुमार ने बताया कि हर वर्ष इस समय तेल की कीमत में बढ़ोतरी होती है. चूंकि रबी सीजन के फसल की बुआई शुरू होती है. नयी फसल आने तक सरसों तेल की कीमत घट जाती है. यहां पर स्टॉक लिमिट के कारण थोक कारोबारियों ने मुनाफा को कम कर फिर तेल की कीमत को घटा दिया है. हालांकि दो माह के दौरान जो तेल के दाम बढ़े, अब भी वही बरकरार है. इधर खुदरा किराना दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि डिब्बा वाला प्रति लीटर 125 रुपये मिल रहे हैं, जो पहले 110 रुपये में मिल जाते थे. वहीं दो माह पहले 100 रुपये में उपलब्ध था. उन्होंने बताया कि यदि थोक में भाव गिर चुके हैं तो नया माल आने पर फिर से पहले वाले रेट में बिक्री की जायेगी.
BREAKING NEWS
महंगाई की मार : पहले प्याज, फिर दाल और अब सरसों तेल
महंगाई की मार : पहले प्याज, फिर दाल और अब सरसों तेल-125 रुपये लीटर तक बिक रहे सरसों तेल -एक सप्ताह में 20 रुपये लीटर तक बढ़ गये दामसंवाददाता,भागलपुरमहंगाई ने आम लोगों का चैन छीन लिया है. भोजन की थाली से कई चीजें गायब होती नजर आ रही हैं. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement