एसटीएफ टीम ने जेएलएनएलसीएच टीबी वार्ड का किया निरीक्षण-टीबी जांच के लिए सभी जिले में लगेगी सीबी नैट मशीन संवाददाता, भागलपुर स्टेट टास्क फोर्स की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को जेएलएनएमसीएच के टीबी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एमडीआर लैब में तीन टीबी मरीज भरती थे. टीम ने टीबी मरीजों से भी बातचीत की. बाद में टीम के लोगों ने बताया कि एमडीआर वार्ड में टीबी मरीजों को उचित तरीके से इलाज किया जा रहा है. स्टाफ और नर्स के अलावा डॉक्टर भी रूटीन तरीके से मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. टीबी रोगियों की जांच के लिए वार्ड में लगी सीबी नैट मशीन भी सही तरीके से काम कर रही है, लेकिन टीबी मरीजों को देखने के दौरान डॉक्टर या नर्स सर्जिकल मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. जेएलएनएलसीएच में एक-दो महीने में टीबी रोगियों की जांच के लिए अत्याधुनिक आइएलआर मशीन लगायी जायेगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इसके अलावा प्रत्येक जिले के सदर अस्पताल में टीबी मरीजों की जांच के लिए सीबी नैट मशीन भी लगायी जायेगी. स्टेट टास्क फोर्स की टीम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट हेड कंसलटेंट डॉ संजय सिन्हा, डॉ सुब्रमण्यम व डॉ काडू आदि प्रमुख थे.
एसटीएफ टीम ने जेएलएनएलसीएच टीबी वार्ड का किया निरीक्षण
एसटीएफ टीम ने जेएलएनएलसीएच टीबी वार्ड का किया निरीक्षण-टीबी जांच के लिए सभी जिले में लगेगी सीबी नैट मशीन संवाददाता, भागलपुर स्टेट टास्क फोर्स की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को जेएलएनएमसीएच के टीबी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एमडीआर लैब में तीन टीबी मरीज भरती थे. टीम ने टीबी मरीजों से भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement