दीपावली में आठ दिन शेष, सफाई व्यवस्था नदारद-मेयर व नगर आयुुक्त देते हैं निर्देश, पर नहीं हो रहा पालन- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर दीपावली में आठ दिन शेष हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है. नगर निगम के पदाधिकारी सफाई एजेंसियों और सफाई प्रभारियों को निर्देश देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं, लेकिन कूड़े के उठाव हुआ या नहीं इसकी निगरानी करनेवाला कोई नहीं है. यही कारण है कि शहर में मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक में कूड़ा पसरा है. सबसे खराब स्थिति उल्टा पुल और लोहापट्टी जानेवाले वाले रास्ते की है. लोहिया पुल के नीचे तो सालों भर कूड़ा का अंबार लगा रहता है. सोमवार को वेराइटी चौक पर कूड़े का ढेर लगा रहने से खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों का चलना दूभर हो गया था. कूड़े के कारण वहां से गुजरनेवाले लोगों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी हो रही थी. दीपावली को लेकर अभी वैसे भी बाजार में भीड़ अधिक रहती है. ऐसी में वेराइटी चौक जैसी व्यवस्ततम जगह पर बीच सड़क पर कूड़ा फैला रहने के कारण वहां रह- रह कर जाम लग रहा था. वहीं मायागंज अस्पताल रास्ते जाने वाले व डीएम आवास के पीछे कूड़ा का अंबार लगा हुआ. भीखनपुर जाने वाले रास्ते में सड़क पर ही कूड़ा गिराया जा रहा है. शहर के खलीफाबाग और तिलकामांझी चौक के पास भी कूड़ा फेंका हुआ रहता है. बरारी के वार्ड 28 व 29 में कई स्थानों पर कूड़ा फेंका रहता है. इसी तरह कूड़ा का उठाव नहीं हुुआ तो कूड़ों के ढेर के बीच दीपावली मनाया जायेगा. हर हाल में कूड़ा का उठाव होगा :मेयरमेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि दीपावली व काली पूजा के पहले हर हाल में कूड़े का उठाव होगा और रोशनी की व्यवस्था होगी. सफाई के बाद चौक-चौराहोें पर ब्लीचिंग के छिड़काव को भी कहा गया है.
BREAKING NEWS
दीपावली में आठ दिन शेष, सफाई व्यवस्था नदारद
दीपावली में आठ दिन शेष, सफाई व्यवस्था नदारद-मेयर व नगर आयुुक्त देते हैं निर्देश, पर नहीं हो रहा पालन- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर दीपावली में आठ दिन शेष हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है. नगर निगम के पदाधिकारी सफाई एजेंसियों और सफाई प्रभारियों को निर्देश देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement