21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन में कटौती, शहर में गहराया बिजली संकट

भागलपुर: दीपावली से पहले शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गयी है. मंगलवार को दिन भी बिजली कटौती का खेल जारी रहा. शहर को कभी 25 मेगावाट, तो कभी 30 या फिर 50 मेगावाट तक ही बिजली मिल सकी. शाम से ही शहर की आपूर्ति 40 मेगावाट कर दी गयी है. इस अघोषित कटौती के […]

भागलपुर: दीपावली से पहले शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गयी है. मंगलवार को दिन भी बिजली कटौती का खेल जारी रहा. शहर को कभी 25 मेगावाट, तो कभी 30 या फिर 50 मेगावाट तक ही बिजली मिल सकी.

शाम से ही शहर की आपूर्ति 40 मेगावाट कर दी गयी है. इस अघोषित कटौती के कारण शहर को हर दो घंटे पर एक घंटे बिजली मिलने लगी. बिजली कटौती का असर वाटर वर्क्‍स पर पड़ा है. सबौर ग्रिड से ही अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को हर दो घंटे पर दो घंटे की कटौती की जा रही है. परिणामस्वरूप दक्षिणी शहर के कमलनगर कॉलोनी, मोहद्दीनगर, हसनगंज, वारसलीगंज, कलबगंज, शिवपुरी कॉलोनी, सिकंदरपुर, इशाकचक आदि दर्जनों मोहल्ले से बिजली गायब रहीं.

नाथनगर विद्युत उपकेंद्र का बदला जला पावर ट्रांसफारमर : नाथनगर विद्युत उपकेंद्र का जला 10 एमबीए का पावर ट्रांसफारमर बदल दिया गया है. विद्युत अधीक्षण अभियंता राम किशोर शर्मा ने बताया कि पावर ट्रांसफारमर को बदलने के बाद शून्य लोड पर चार्ज में दिया गया है. चार्ज होने के साथ ही इस पर लोड दिया जायेगा और नाथनगर को बिजली मिलने लगेगी. बता दें कि पिछले आठ दिनों से पावर ट्रांसफारमर जला पड़ा था. इससे नाथनगर व आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें