28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती प्रखंड: बाढ़ आपदा को लेकर 12.5 लाख रुपये वितरित, पर इंट्री नहीं

पीरपैंती प्रखंड: बाढ़ आपदा को लेकर 12.5 लाख रुपये वितरित, पर इंट्री नहीं जिला लेखा पदाधिकारी के नेतृत्व में पांच माह से चल रही ऑडिट जांच, नतीजा सिफर मई माह में नये अंचलाधिकारी के पदभार के बाद कैश रजिस्टर में राशि की इंट्री नहीं होने का खुलासा ऋषि, भागलपुरपीरपैंती प्रखंड में बाढ़ आपदा वितरण को […]

पीरपैंती प्रखंड: बाढ़ आपदा को लेकर 12.5 लाख रुपये वितरित, पर इंट्री नहीं जिला लेखा पदाधिकारी के नेतृत्व में पांच माह से चल रही ऑडिट जांच, नतीजा सिफर मई माह में नये अंचलाधिकारी के पदभार के बाद कैश रजिस्टर में राशि की इंट्री नहीं होने का खुलासा ऋषि, भागलपुरपीरपैंती प्रखंड में बाढ़ आपदा वितरण को लेकर 12.5 लाख रुपये का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है. इससे प्रखंड के कर्मचारी-पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के आला पदाधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं. प्रशासन के निर्देश पर जिला लेखा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ऑडिट जांच कर रही है. मगर पिछले पांच माह से राशि की जांच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. फिलहाल राशि के मामले में प्रखंड के नाजिर कमल व संबंधित कर्मचारी(जो प्रखंड में सीआइ का भी प्रभार में हैं) संतोष चौधरी से सवाल-जवाब हो रहा है. जिला स्तर पर अब तक की जांच बड़ी राशि के गबन होने की आशंका की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन प्रशासन के आला पदाधिकारी इस बात को अभी जल्दी बाजी मान रहे हैं. उनका कहना है कि ऑडिट जांच के अंतिम नतीजे मिलने पर ही ठोस नतीजे पर पहुंच सकते हैं. राशि देने व लेने वाले कर्मचारी से लगातार पूछताछ हो रही है. यह है मामला प्रशासन के निर्देश पर पीरपैंती प्रखंड में बाढ़ आपदा को लेकर रुपये वितरित करने थे. मई माह से पहले प्रखंड में कार्यरत नाजिर कमल ने करीब 12.5 लाख रुपये की राशि सीआइ के प्रभार में चलने वाले संतोष चौधरी को दे दी. बताया जाता है कि इतनी बड़ी राशि के लेन-देन में किसी भी तरह की रिसीविंग (प्राप्ति) नहीं दी गयी. यहां तक की किसी भी कागज में भी राशि के लेने के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया. इस तरह प्रखंड के कैश रजिस्टर में 12.5 लाख रुपये की राशि की इंट्री नहीं हुई. ऐसे में उसका लेखा-जोखा की आगे की प्रक्रिया नहीं हो पायी. कोट—-जिला लेखा पदाधिकारी की टीम पीरपैंती प्रखंड में राशि को लेकर ऑडिट जांच कर रही है. इस जांच में कैश बुक की रैंडम जांच चल रही है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. रवि रंजन गुप्ता, डीसीएलआर कहलगांव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें