भागलपुर: शहर में पुलिस की दबिश बढ़ी तो झपटमारों ने ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाने शुरू कर दिया है. गत दिनों बिहपुर में एक एएनएम से झपटमारों ने रुपये छीन लिये थे.सबौर में एक रिटायर शिक्षक से छिनतई की वारदात हुई थी.
त्योहारों को लेकर शहरी इलाकों में छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी थी. एसएसपी ने पुलिस पेट्रोलिंग का पैटर्न बदला तो घटनाएं एकाएक थम गयी. लेकिन बाइक चोरी की घटनाएं लगातार जारी है. हर दिन शहर के किसी न किसी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना हो रही है. पिछले दस माह में 97 बाइक की चोरी हो चुकी है.
बाइक में लगायें डबल लॉक
ज्यादातर बाइक चोरी की घटनाएं डबल लॉक नहीं रहने के कारण हो रही है. वाहन चालक सिर्फ हैंडिल लॉक कर खरीदारी करने बाजार चले जाते हैं. जो बड़ी आसानी से हैंडिल लॉक को मास्टर चाबी से खोल लेते हैं. वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए बाइक को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही लगायें तथा उसका रसीद अवश्य ले लें.