ट्रेडर्स के साथ दाल के मूल्य नियंत्रण पर होगा विमर्शडीआरडीए सभागार में 42 से अधिक बड़े ट्रेडर्स को बुलाया गयाबेतहाशा बढ़ रही दाल की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपाय पर होगी चर्चावरीय संवाददाता, भागलपुरदाल के अवैध स्टॉक को लेकर चल रही छापेमारी के अलावा मूल्य नियंत्रण पर बुधवार को ट्रेडर्स के साथ विमर्श होगा. केंद्र सरकार के दाल आयात के बावजूद स्थानीय बाजार में दाल के मूल्य में गिरावट नहीं होने पर ट्रेडर्स से रायशुमारी की जायेगी. इसके लिए जिले के 42 से अधिक बड़े ट्रेडर्स को बुलाया गया है. इन सभी से बेतहाशा बढ़ रही दाल की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपाय पर चर्चा होगी. दाल का मूल्य लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान बाजार से जहां अरहर दाल एक तरह से गायब हो गया है, वही अन्य दाल भी आम लोगों की थाली से गायब हो रही है. उपभोक्ता व संरक्षण विभाग ने पिछले दिनों सर्कुलर जारी करके निर्धारित स्टॉक से अधिक दाल की खेप वाली जगहों पर छापामारी करने व अवैध स्टॉक को पकड़ने का निर्देश दिया था. इसके साथ बाजार में सभी खाद्य वस्तुओं के मूल्य की दैनिक रिपोर्ट विभाग को भेजने के लिए कहा है. विभाग के आदेश पर सभी अनुमंडल स्तर पर एक-एक जांच टीम बनाया गयी है. एक टीम जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देशन में छापेमारी कर रही है. कोट— सभी बड़े ट्रेडर्स व कुछ रिटेलर को बुलाया गया है. सभी से दाल की सप्लाई व खपत के बारे में बातचीत की जायेगी. इस दौरान मूल्य नियंत्रण के उपाय पर भी चर्चा होगी ताकि आम लोगों की खरीद के दायरे में दाल की कीमत आ जाय. वहीं उनसे अवैध स्टॉक करनेवाले लोगों को पकड़वाने में मदद करने का आह्वान किया जायेगा. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर
BREAKING NEWS
ट्रेडर्स के साथ दाल के मूल्य नियंत्रण पर होगा विमर्श
ट्रेडर्स के साथ दाल के मूल्य नियंत्रण पर होगा विमर्शडीआरडीए सभागार में 42 से अधिक बड़े ट्रेडर्स को बुलाया गयाबेतहाशा बढ़ रही दाल की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपाय पर होगी चर्चावरीय संवाददाता, भागलपुरदाल के अवैध स्टॉक को लेकर चल रही छापेमारी के अलावा मूल्य नियंत्रण पर बुधवार को ट्रेडर्स के साथ विमर्श होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement