28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर में पुलिस कर रही ट्रकों व ट्रैक्टरों से अवैध वसूली

जगदीशपुर में पुलिस कर रही ट्रकों व ट्रैक्टरों से अवैध वसूलीबालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा और चालान को नकली कहा जगदीशपुर थाना के एएसआइ अरुण सिंह ने 4500 रुपये लेकर ट्रैक्टर को छोड़ा ट्रैक्टर को थाना से निकलते हुए लाॅ एंड ऑर्डर डीएसपी ने देखाट्रैक्टर के मालिक को पैसे वापस किये गयेएसएसपी ने कहा, होगी […]

जगदीशपुर में पुलिस कर रही ट्रकों व ट्रैक्टरों से अवैध वसूलीबालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा और चालान को नकली कहा जगदीशपुर थाना के एएसआइ अरुण सिंह ने 4500 रुपये लेकर ट्रैक्टर को छोड़ा ट्रैक्टर को थाना से निकलते हुए लाॅ एंड ऑर्डर डीएसपी ने देखाट्रैक्टर के मालिक को पैसे वापस किये गयेएसएसपी ने कहा, होगी कार्रवाई ट्रैक्टर का मालिक विनीत बांका का निवासी फोटो सुधाकर सर के व्हाट्सएप पर वरीय संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर में पुलिस ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध वसूल कर रही है. जगदीशपुर थाना के एएसआइ अरुण सिंह ने बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक विनीत कुमार के चालान को नकली बताकर 4500 रुपये ले लिये और उसके बाद गाड़ी को थाना से छोड़ा. एसएसपी विवेक कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. डीएसपी ने ट्रैक्टर को निकलते ही देख लिया जिस समय ट्रैक्टर के मालिक विनीत से पैसे लेकर ट्रैक्टर को थाना परिसर से छोड़ा जा रहा था, उसी समय डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश कुमार प्रभाकर थाना पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर को थाना परिसर से निकलने का कारण पूछा तो ट्रैक्टर मालिक ने सारी बात उन्हें बतायी. डीएसपी ने ट्रैक्टर मालिक के पैसे वापस दिलवाये और पूरे मामले की लिखित जानकारी ट्रैक्टर मालिक से ली. 15 हजार की मांग की गयी थीट्रैक्टर मालिक विनीत ने बताया कि उसकी गाड़ी बालू लेकर घाट से सुबह लगभग चार बजे चली थी. ड्राइवर चंदन के पास चालान भी था, पर एएसआइ अरुण सिंह ने ट्रैक्टर को यह कह कर पकड़ लिया कि चालान नकली है और ट्रैक्टर को थाना ले आये. सुबह साढ़े चार बजे ट्रैक्टर मालिक विनीत को इसकी जानकारी दी गयी. विनीत जब अरुण सिंह से मिला तो उससे ट्रैक्टर छोड़ने के बदले में 15 हजार रुपये मांगे गये. विनीत ने इतने पैसे देने में असमर्थता जतायी. लंबी बातचीत के बाद अरुण सिंह ने विनीत से 4500 रुपये लिए और ट्रैक्टर को छोड़ दिया. जगदीशपुर में गाड़ियों से वसूली का धंधा पुराना जगदीशपुर पुलिस पर ट्रकों और ट्रैक्टर को ओवरलोडिंग, नो एंट्री और नकली चालान के नाम पर पकड़ने और उनसे रोज हजारों रुपये वसूलने का आरोप लगता रहा है. अक्तूबर में ही गिट्टी लदे कई ट्रकों को ओवरलोडिंग और नो एंट्री के नाम पर पकड़ा गया और पैसे लेकर उनको छोड़ा गया. गाड़ियों को पकड़ कर थाना के पास दुर्गा मंदिर के परिसर के अलावा आस-पास के एरिया में रखा जाता है. गाड़ी के मालिकों से मोटी रकम वसूल कर थाना लेवल से ही गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है. डीएसपी वहां मौजूद थे तो उनसे पूरी जानकारी लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के मामलों में संलिप्त पुलिस अधिकारियों या कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.- विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें