एक हफ्ते के भीतर डीजल अनुदान को लेकर लिया जायेगा आवेदनतसवीर: सुरेंद्रडीजल अनुदान वितरण की कार्ययोजना तैयारी को लेकर बैठक किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों से लिए जायेंगे आवेदनवरीय संवाददाता, भागलपुरअक्तूबर में हुई कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति से जूझने वाले किसानों को डीजल अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. इसमें डीजल अनुदान वितरण की कार्ययोजना तैयार की गयी. प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड में एक हफ्ते के भीतर डीजल अनुदान आवेदन लेने व उसकी जांच को पूरा करने का आदेश दिया गया है. आवेदन की रूपरेखा को लेकर पहले अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद व बाद में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में चर्चा हुई. डीएम ने डीजल अनुदान को लेकर तैयार रूपरेखा को अंतिम रूप दिया. प्रभारी पदाधिकारी(आपदा) अमलेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत वार किसान सलाहकारों को डीजल अनुदान आवेदन लेने के लिए कहा जायेगा. आवेदन लेने के बाद वे उसकी विधिवत जांच व सत्यापन करेंगे. यह सभी काम एक हफ्ते में पूरा कर लेना होगा. इसके बाद पंचायत स्तरीय गठित अनुश्रवण समिति में सभी आवेदन का प्रस्ताव रखा जायेगा. समिति के अनुमोदित आवेदन के बाद किसान को सीधे बैंक खाते में अनुदान की राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक लीटर डीजल पर 30 रुपये अनुदान निर्धारित किया गया है. इसमें प्रति एकड़ अधिकतम 10 लीटर डीजल खपत का अनुमान लगाया गया है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद झा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
एक हफ्ते के भीतर डीजल अनुदान को लेकर लिया जायेगा आवेदन
एक हफ्ते के भीतर डीजल अनुदान को लेकर लिया जायेगा आवेदनतसवीर: सुरेंद्रडीजल अनुदान वितरण की कार्ययोजना तैयारी को लेकर बैठक किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों से लिए जायेंगे आवेदनवरीय संवाददाता, भागलपुरअक्तूबर में हुई कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति से जूझने वाले किसानों को डीजल अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement