अकबरनगर/भागलपुर: मुजफ्फरपुर से भागलपुर आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में शुक्रवार को पॉकेटमारी कर भाग रहे तीन अपराधियों को यात्रियों ने अकबरनगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप पकड़ा तथा पुलिस के हवाले कर दिया.
हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसके पास पॉकेटमारी की राशि थी. पकड़े गये अपराधियों में लाल यादव उर्फ कारेलाल यादव (विशौनी, सुल्तानगंज), संजय सिंह (बनमा, शाहकुंड) व अंकित कुमार (रघुचक अंधार, सुल्तानगंज) शामिल हैं, जबकि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यात्रियों ने बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद चार पॉकेटमार बोगी में चढ़े. पॉकेटमारों ने बरौनी से मजदूरी कर अपने परिवार के साथ लौट रहे बाराहाट निवासी छट्ट लैया के आठ हजार रुपये पॉकेटमारी कर लिये. छट्ट लैया की पत्नी मीरा देवी ने पॉकेटमारों को रुपये निकालते देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी बीच ट्रेन अकबरनगर स्टेशन पर रुक गयी. ट्रेन रुकते ही सभी पॉकेटमार ट्रेन से उतर कर इधर-उधर भागने लगे.
इसी दौरान कुछ यात्रियों ने अपराधियों का पीछा किया और तीन अपराधी को अकबरनगर स्टेशन कि पश्चिम केबिन के पास पकड़ लिया. अपराधी टेंपो से शाहकुंड जाने की फिराक में थे. मौके पर आसपास के ग्रामीण भी जुट गये. यात्रियों ने पकड़े गये अपराधियों को जीआरपी के हवाले कर दिया. उसके बाद अकबरनगर जीआरपी ने तीनों अपराधियों को भागलपुर जीआरपी को सौंप दिया. मीरा देवी के बयान पर तीनों पॉकेटमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जीआरपी थाना प्रभारी विंदेश्वरी यादव ने बताया कि तीनों पॉकेटमारों ने पॉकेटमारी की रकम आठ हजार रुपये एक अन्य सहयोगी नीरज यादव को देकर भगा दिया. पॉकेटमार कारेलाल ने कुछ महीने पहले भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित एटीएम से दूसरे के एटीएम कार्ड से रुपया निकाला था. सीसीटीवी कैमरा से पहचान के बाद वह पकड़ा गया था और जेल गया था.