31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जनेर शहनाई में समंती व्यवस्था पर चोट

विसर्जनेर शहनाई में समंती व्यवस्था पर चोट- दूसरे दिन कालीबाड़ी में ‘विसर्जन की शहनाई’ बांग्ला नाटक का मंचनफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरआमी विसर्जनेर शहनाई, आमी विसर्जनेर शहनाई…उक्त संवाद करते हुए बांग्ला नाटक विसर्जन की शहनाई में मुख्य नायिका शहनाई ने अपने परिवार के विरोध करने पर अपने प्रेमी विसर्जन को हासिल करने की जिद करती […]

विसर्जनेर शहनाई में समंती व्यवस्था पर चोट- दूसरे दिन कालीबाड़ी में ‘विसर्जन की शहनाई’ बांग्ला नाटक का मंचनफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरआमी विसर्जनेर शहनाई, आमी विसर्जनेर शहनाई…उक्त संवाद करते हुए बांग्ला नाटक विसर्जन की शहनाई में मुख्य नायिका शहनाई ने अपने परिवार के विरोध करने पर अपने प्रेमी विसर्जन को हासिल करने की जिद करती है. कोलकाता से आयी तपोवन नाट्य कंपनी के कलाकारों ने कालीबाड़ी परिसर में रविवार को जात्रा के दूसरे दिन भी सधे हुए संवाद व अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. नाटक में संगीत प्राण-वायु की तरह था. ध्वनि संयोजन, प्रकाश व्यवस्था नाटक के अनुरूप था. मुक्ताकाश मंच पर खेले गये इस नाटक में प्रयोग किये गये जनगीत व आधुनिक गीत ने बंगाली संस्कृति को प्रदर्शित किया. नाटक में ऊंच-नीच की खाई और समाज की सामंती व्यवस्था पर चोट किया गया. नाटक में दिखाया गया है कि विसर्जन का भाई वरुण बाबू व नंदिनी देवी पत्थर खदान मजदूरों के यूनियन लीडर हैं, जो मजदूरों के हित व जमींदार के अत्याचार के विरोध में आवाज उठाता है. जमींदार राजशेखर राय व उनके तीनों पुत्र बलवंत, रघुवीर व रणवीर एय्यास रहते हैं. मजदूरों की बहू-बेटियों से गलत बर्ताव करता है. इतना ही नहीं एक महिला मजदूर की हत्या तक कर देता है. मजदूरों के विरोध की आवाज को दबाने के लिए खदान मुंशी पंचानंद गोस्वामी की मदद से जमींदार मजदूर नेता वरुण बाबू की हत्या कर देता है. इधर विसर्जन पुलिस इंस्पेक्टर बन जाता है, लेकिन विसर्जन की भाभी नंदिनी देवी ने जमींदार व उसके पुत्रों की हत्या कर प्रतिशोध लेती है. इसके बाद विसर्जन और शहनाई की शादी करा देती है. इस प्रकार जमींदारों के अत्याचार की हार और प्रेम की जीत होती है. जात्रा का उदघाटन पार्षद काकुली बनर्जी, अभिनेत्री पापिया अधिकारी व रजत मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन कालीबाड़ी के सांस्कृतिक सचिव तापस घोष ने किया. मौके पर कालीबाड़ी के महासचिव विलास बागची, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी, तरूण घोष, अशोक सरकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें