भागलपुर : एस्सेल ग्रुप ने स्मार्ट सिटी मिशन को पूरा करने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फिक्की के साथ गठजोड़ करने की घोषणा की. इस गठजोड़ से अब सरकार के स्मार्ट सिटी की योजना को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा. इसे लेकर नयी दिल्ली में स्मार्ट सिटी समिट का आयोजन किया गया था.
एस्सेल ग्रुप के चेयरमेन डॉ सुभाष चंद्र ने समिट में कहा कि सरकार के 100 स्मार्ट सिटी के निर्माण में सहयोग देने की योजना बनायी है. फिक्की के साथ हाथ मिलाना गर्व की बात है. इससे ज्ञान का भंडार, कुशलता, इंजीनियरिंग एक्सलेंस, पुर्ननवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी सेवा क्षेत्र में अच्छा काम होगा. अतिथियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 40 से 50 साल का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इस समिट में शहरी विकास, हाउसिंग, शहरी गरीबी निर्मूलन और संसदीय कार्य मंत्री वैंकया नायडू, एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के सीइओ अशोक अग्रवाल और फिक्की के चेयरमैन डॉ ज्योत्सना सुरी उपस्थित थे.