नगर निगम ने मनायी छुट्टी, लगा गंदगी का मेला-सीएमएस मैदान, विसर्जन घाट आदि स्थानों पर लगा था विसर्जन मेला, नहीं हुई कूड़े-कचरे की सफाईफोटो नंबर : आशुतोष जी व मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरएक ओर जहां देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर स्वच्छता अभियान को लेकर सामाजिक संगठनों ने जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में दशहरा मेला के दौरान लोगों ने खूब मौज-मस्ती की. लोगों के मौज-मस्ती के बीच इस अभियान की हवा निकल गयी और अभियान की सार्थकता ही समाप्त हो गयी. इतना ही नहीं शहर को साफ व स्मार्ट बनाने के लिए जिम्मेवार नगर निगम ने भी छुट्टी मना ली. इसका उदाहरण शहर में फैले कूड़ा-कचरा व जाम पड़े नाला-नाली है. इससे सड़क पर गंदा पानी बहा तो लोगों को कूड़े-कचरे के बीच चलना पड़ा. इसकी सड़ांध बदबू चहुंओर फैली. हालांकि शनिवार को दोपहर बाद शहर के कुछेक चौक-चौराहे से गंदगी का उठाव किया गया और नाली की उड़ाही की गयी.आयोजन की तैयारी, सफाई की नहींशुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान स्टेशन चौक से मायागंज मुसहरी घाट तक विसर्जन मेला लगा. पूरे मार्ग में चाहे सीएमएस स्कूल मैदान हो या विसर्जन घाट के आसपास का क्षेत्र हरेक जगहों पर चाट-पकौड़े आदि की दुकानें सजी. दूर-दूर से आये लोगों ने खूब मौज-मस्ती की, लेकिन शहर की सफाई का ख्याल किसी नही रखा. न दुकानदार सफाई को लेकर सजग रहे, न आमलोग. जहां भी कुछ खाया, उसका अवशिष्ट वहीं फेंक दिया और गंदगी फैला दी. इसके बाद नगर निगम की ओर से भी दूसरे दिन हरेक जगहों पर सफाई को लेकर सजगता नहीं दिखायी. नगर निगम ने केवल मुख्य मार्ग में जैसे-तैसे सफाई की. कुल मिला कर यही कह सकते है आम लोगों से लेकर प्रशासन तक आयोजन की तैयारी तो की, लेकिन सफाई की नहीं. मुख्य मार्ग का रखा ख्याल, गली-मुहल्ले की नहींशनिवार को भी शहर के मुख्य मार्ग का ख्याल रखा गया. जैसे खलीफाबाग चौक, महादेव टॉकिज के समीप, घंटाघर चौक आदि स्थानों पर कूड़े-कचरे का तो उठाव किया गया. वहीं दूसरी ओर शहर के गली-मुहल्ले जैसे राधारानी सिन्हा रोड गुहा-विला बंगाली टोला मोड़ पर, मुंदीचक, तिलकामांझी हनुमान पथ, मशाकचक से लाजपत पार्क के रास्ते में आदि स्थानों पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहा. कचरे पर ही खेलने की मजबूरीसीएमएस स्कूल मैदान में विसर्जन के बाद कूड़े कचरे का अंबार लग गया था. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रों ने जैसे-तैसे सफाई की. इसके बाद कूड़े-कचरे पर युवाओं को खेलना पड़ा. आदमपुर के छात्र रंजन कुमार ने बताया कि रोजाना यहां पर शाम को बैठ कर कार्ड खेलते हैं, लेकिन गंदगी को देखते हुए यहां पर नहीं खेला. प्रणव ने बताया कि कुछ दोस्त क्रिकेट खेलने की जिद करते रहे, लेकिन वह नहीं खेला, जबकि उनके दोस्त यहां पर खेलते रहे. इधर विसर्जन घाट पर सफाई नहीं होने पर श्रद्धालुओं को गंगा तट पर आने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. यही गंदगी उड़ कर गंगा में जायेगी और गंगा निर्मल योजना की भी खिल्ली उड़ेगी. कोट:-शहर में जितनी भी पूजा समितियां हैं, उनको महासमिति की ओर से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक दिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें. इसके लिए महासमिति ने एक नियम चार्ट भी जारी किया है. इसके अलावा नगर निगम के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार बैठक की. यदि सफाई व्यवस्था में कोई गड़बड़ी रह गयी है तो इसके लिए महासमिति फिर पहल करेगी.अभय घोष सोनू, महासचिव, दुर्गा पूजा महासमिति———-नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रतिबद्ध है. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सफाई जरूरी है. इसके लिए जागरूकता जरूरी है. विसर्जन घाट के आस-पास फैले कूड़ा-करकट को साफ कराया गया हैं. पूरी सफाई नहीं हुई है, मगर कार्य जारी है. सीएमएस मैदान की भी सफाई करायी जायेगी. हरेक जगह सफाई करायी जा रही है. महेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम ———
BREAKING NEWS
नगर निगम ने मनायी छुट्टी, लगा गंदगी का मेला
नगर निगम ने मनायी छुट्टी, लगा गंदगी का मेला-सीएमएस मैदान, विसर्जन घाट आदि स्थानों पर लगा था विसर्जन मेला, नहीं हुई कूड़े-कचरे की सफाईफोटो नंबर : आशुतोष जी व मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरएक ओर जहां देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर स्वच्छता अभियान को लेकर सामाजिक संगठनों ने जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement