भागलपुर/पटना: भागलपुर जेल में बंद विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ के एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी को उनके फोन पर धमकी दी और कहा कि हमारे समर्थकों को परेशान करना बंद कर दें, अन्यथा परिणाम बुरा होगा. एसडीपीओ ने इसकी जानकारी पटना के एसएसपी विकास वैभव व अन्य अधिकारियों को दी.
इसके बाद अनंत सिंह के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही पटना पुलिस द्वारा भागलपुर पुलिस व वहां के जेल प्रशासन को भी सूचित किया गया. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए भागलपुर प्रशासन ने अनंत सिंह के वार्ड में छापेमारी की. हालांकि, मोबाइल बरामदगी की सूचना नहीं है. मालूम हो कि अभी हाल में ही चुनाव आयोग के निर्देश पर विधायक अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर जेल भेजा गया था. यह आशंका व्यक्त की गयी थी कि वह जेल के अंदर रह कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. एसएसपी विकास वैभव ने बाढ़ थाने में मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि फोन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बेऊर जेल में मिला था मोबाइल फोन
इस फोन के आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भागलपुर जेल के अंदर भी विधायक के पास मोबाइल फोन है. बेऊर जेल में भी छापेमारी के दौरान उनके वार्ड के पीछे से मोबाइल फोन व सिम लावारिस हालत में बरामद किये गये थे. हालांकि उसका किसी ने क्लेम नहीं किया था, जिसके कारण मोबाइल को अनक्लेम्ड की सूची में रखा गया था.