जीवन में कभी नहीं लाएं विकृति : दत्तात्रेय – स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस पर बोले सह सर कार्यवाह- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में बुधवार को स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसवले ने कहा कि लोेगों को अपने जीवन में कभी विकृित को नहीं लानी चाहिए. इस युग में मनुष्य पर अन्याय भी होते हैं लेकिन मनुष्य को हमेशा धैर्य और शांति के साथ रहना चाहिए़ श्री होसवले ने कहा कि समाज में लोग शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन समाज में ही कुछ लोग शांति के साथ नहीं रहना चाहते. स्थापना दिवस व विजया दशमी उत्सव पर उन्होंने संघ और शहर के लोगों से कहा कि संघ मां के आगमन पर पूरे देश में शांति का आह्वान करता है़ इस मौके पर मुख्य अतिथि इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी सहदेव दास ने कहा कि अपने हिंदू समाज पूरे विश्व में फैला हुआ है़ मंच संचालन जिला स्वयं सेवक संघ के जिला सह चालक प्रो डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया. सबसे पहले मैदान से स्वयं सेवकों ने शहर के मुख्य मार्ग पर पथ संचलन किया. मौके पर डॉ एल के सहाय, कामेश्वर यादव, राम नारायण मिश्र, गोपाल यादव, हरविंद भारती, डाॅ विनय गुप्ता, प्रदीप जैन, निरंजन प्रसाद साह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, विजय प्रसाद साह, अर्जित शाश्वत, राज किशोर सिंह आदि भी थे.
BREAKING NEWS
जीवन में कभी नहीं लाएं विकृति : दत्तात्रेय
जीवन में कभी नहीं लाएं विकृति : दत्तात्रेय – स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस पर बोले सह सर कार्यवाह- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में बुधवार को स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसवले ने कहा कि लोेगों को अपने जीवन में कभी विकृित को नहीं लानी चाहिए. इस युग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement