भागलपुर: शहर के चर्चित 46 लाख के सोना लूटकांड में पुलिस आरोपितों का बैंक अकाउंट खंगालने की तैयारी कर रही है. खबर है कि लूट के बाद आरोपित पंकज सोनी (फिलहाल जेल में बंद) के किसी रिश्तेदार के बैंक अकाउंट में मोटी रकम जमा हुई है. इस सूचना पर पुलिस ने बुधवार को भीखनपुर, गुमटी नंबर-3 स्थित पंकज सोनी के घर पर छापेमारी की तथा जमीन खोद कर लूटा हुआ सोना व नोट व अन्य दस्तावेजों की खोज की. हालांकि खुदाई में पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा. इस दौरान पुलिस ने पंकज के घर से कई दस्तावेज, बैंक का पासबुक, एटीएम, चेकबुक समेत कई कागजात जब्त किये हैं. पंकज के पिता धनुषधारी प्रसाद को कोतवाली बुला कर पूछताछ की गयी. हालांकि अब तक पुलिस के पास कैश के लेन-देन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ बोलने से भी परहेज कर रही है.
कौन-कौन शामिल थे
छापेमारी का नेतृत्व सिटी डीएसपी वीणा कुमारी कर रही थीं. उनके साथ कोतवाली थानाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, जीरोमाइल थानाध्यक्ष रोहित कुमार, इशाकचक थानाध्यक्ष वरूण कुमार, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष जमील असगर व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
अकाउंट की जांच करे
सोना लूटकांड केआरोपित पंकज सोनी के पिता धनुषधारी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को इस मामले में फंसाया है. पंकज निदरेष है. मोबाइल से उसकी बात हुई है, लेकिन वह सोना के लिए नहीं, बल्कि जमीन के लिये. पंकज का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को शक है कि लूट की घटना के बाद मेरे या मेरे किसी परिजन के बैंक अकाउंट में कोई मोटी रकम ट्रांसफर हुई है तो पुलिस उन सारे अकाउंट की जांच करे. मैं पुलिस को इस जांच में मदद करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने सोना नहीं लुटवाया है. पुलिस को पंकज नामक किसी अपराधी की तलाश थी, लेकिन कोई नहीं मिला तो मेरे बेटे को पकड़ कर जेल भेज दिया.
घर के पीछे खोदी गयी जमीन
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पंकज के घर के पीछे की जमीन को जगह-जगह खोद डाला. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोना व कैश को जमीन में गाड़ कर रखा गया है. इस कारण कुदाल से जमीन खोद कर जांच की गयी. हालांकि इसमें पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे घर के चप्पे-चप्पे की जांच की.
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने पंकज सोनी के घर से विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड, दो दर्जन से अधिक मुहर, चेक बुक आदि बरामद किया है. अधिकतर मुहर बिहार अदालत सप्ताहिकी , बिहार अदालत दैनिक और खामोश आवाज अखबार का है. एक मुहर पर धनुषधारी इंटरप्राइजेज लिखा हुआ है. धनुषधारी ने बताया कि छह में तीन एटीएम ही चालू है. इसमें एसबीआइ, यूटीआइ और इलाहाबाद बैंक का एटीएम चालू है, शेष तीन बंद पड़ा है.
कई मुहर जांच के घेरे में
पंकज सोनी के घर से बरामद मुहर में चार मुहर को पुलिस ने जांच के घेरे लिया है. एक मुहर पर वार्ड पार्षद -35 नगर निगम भागलपुर, दूसरा प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय विद्यालय खेरैया हरिओ अकबरनगर भागलपुर, तीसरा सदस्य ग्राम पंचायत मिर्जापुर शंभुगंज बांका और चौथा मुहर राजकीय मध्य विद्यालय खेरैया स्थापित 1951 अकबरनगर का मिला है. पुलिस ने इस मुहर के बारे में पकंज के पिता धनुषधारी से पूछताछ की.