भागलपुर: मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने बुधवार को मालदा डिवीजन के स्टेशन प्रबंधक व चीफ बुकिंग सुपरवाइजर को काम में कोताही व रेट से अधिक राशि पर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कर देने के मामले में विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.
दोनों अधिकारियों का तबादला भी अन्य स्टेशनों पर कर दिया गया है. डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि दोनों अधिकारियों पर विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
उन्होंने बताया कि स्टेशन प्रबंधक कार्य में कोताही बरत रहे थे. उन्होंने बताया कि मालदा डिवीजन के सभी स्टेशनों में जांच चल रही है. इस तरह के मामले में विभागीय जांच की जायेगी. साक्ष्य मिलने पर निलंबन की भी कार्रवाई होगी.