21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहुं ओर मची है धूम नवरात्रे माता की

चहुं ओर मची है धूम नवरात्रे माता कीनाथनगर से लाइवविपिन नागवंशीफोटाे विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरलाउडस्पीकर पर बज रहे मां दुर्गा को समर्पित गीत, मां दुर्गा के सजे-संवरे पंडालों में धूप, अगरबत्ती की खुशबू, हाथ जोड़ पूजा-अर्चन करता श्रद्धालुओं का रैला और सड़कों पर दुकानदारों व खरीदारी करनेवाले लोग. यह दृश्य था नाथनगर क्षेत्र के हर गली-चाैराहाें में […]

चहुं ओर मची है धूम नवरात्रे माता कीनाथनगर से लाइवविपिन नागवंशीफोटाे विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरलाउडस्पीकर पर बज रहे मां दुर्गा को समर्पित गीत, मां दुर्गा के सजे-संवरे पंडालों में धूप, अगरबत्ती की खुशबू, हाथ जोड़ पूजा-अर्चन करता श्रद्धालुओं का रैला और सड़कों पर दुकानदारों व खरीदारी करनेवाले लोग. यह दृश्य था नाथनगर क्षेत्र के हर गली-चाैराहाें में जहां चारों ओर नवरात्रा का उत्सव है. सोमवार को दोपहर एक बजे कंपनीबाग स्थित नवयुवक संघ द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा में कुछ महिलाएं और युवतियां मां की पूजा कर रही हैं. पंडाल में मधुर ध्वनि में बज रहा भक्ति गीत और पंडाल में धूप और अगरबत्ती की माेहक सुगंध पूरे माहौल को भव्य और दिव्य बना रही थी. लगभग यहीं नजारा मोहनपुर स्थित नवयुवक संघ द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के पंडाल का रहा. आगे बढ़ने पर महाशय की ड्योढ़ी स्थित मां दुर्गा का पंडाल के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा तो स्थापित नहीं थी लेकिन पंडाल के बगल स्थित वाले मैदान में मेला में दुकानें सज रही थी. जिला पासी नवयुवक संघ नाथनगर में स्थापित मां दुर्गापूजा की तैयारी आयोजक कर रहे थे तो बाहर सड़क पर बच्चे मां की प्रतिमा और पंडाल के सजावट को लेकर आपस में बात कर रहे थे. सुजापुर स्थित मां दुर्गा के पंडाल के बाहर आधा दर्जन की संख्या में युवक खड़े हैं तो पूजा समिति के मेढ़पति राजेश मोहन घोष पूजा को लेकर विभिन्न तैयारियों पर नजर रखे हुए थे. इसके आगे अश्विन दुर्गा पूजा समिति बाबा मनसकामना नाथ मंदिर के परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा की आधा दर्जन की संख्या में महिलाएं, युवतियां और बच्चे दर्शन कर रहे हैं जबकि लाउडस्पीकर में धीमी-मधुर आवाज में दुर्गा सप्तशती के दसवें अध्याय का पाठ बज रहा था. केबी लाल रोड पर स्वर्णकार दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में धूप और अगरबत्ती से पूरा माहौल महक रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें