भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में सोमवार को सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) की नयी जांच मशीन लगायी गयी है. सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन को भी इंस्टॉल किया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सीबीसी मशीन खराब होने से सीबीसी की जांच डोयन लैब में करायी जा रही थी.
उन्होंने बताया कि खराब पड़े पुराने सीबीसी मशीन के बदले निहान कोडम कंपनी ने नयी सीबीसी मशीन को इंस्टॉल कर दिया है. अब मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
रूटीन चेकअप के लिए पैथोलॉजी विभाग में सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन लगायी गयी है. एनालाइजर मशीन से मरीजों की रूटीन चेकअप जैसे- मधुमेह, ब्लड, यूरिया, क्रेटनिन, केलोस्ट्रॉल आदि की जांच की जायेगी.