19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पस्तिौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार -मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा-जरलाही के पास ट्रक ड्राइवर से छिनतई कर रहे थे तीनों अपराधी -मो आफताब, मो शहनवाज और मो फरहान को पकड़ा फोटो व्हाट्सएप पर है सर से मेल करा लें वरीय संवाददाता,भागलपुर मोजाहिदपुर पुलिस ने 17 अक्तूबर की अल […]

लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार -मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा-जरलाही के पास ट्रक ड्राइवर से छिनतई कर रहे थे तीनों अपराधी -मो आफताब, मो शहनवाज और मो फरहान को पकड़ा फोटो व्हाट्सएप पर है सर से मेल करा लें वरीय संवाददाता,भागलपुर मोजाहिदपुर पुलिस ने 17 अक्तूबर की अल सुबह करोड़ी बाजार के पास ट्रक ड्राइवर से छिनतई करते लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीनों अपराधी मो आफताब हबीबपुर के मुअज्जमचक का, मो शहनवाज उर्फ शहबाज नवाब कॉलोनी हबीबपुर का और मो फरहान मौलानाचक मोजाहिदपुर का रहने वाला है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के नेतृत्व में एएसआइ दयाकांत चौधरी, एएसआइ सुभाष प्रसाद, पीटीसी दिनेश कुमार और सिपाही देवेंद्र कुमार ने अपराधियों को पकड़ा. तीनों को रविवार को जेल भेज दिया गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पीछे छिनतई हो रही हैमोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि 17 की सुबह वे छापेमारी के क्रम में अल सुबह साढ़े तीन बजे जरलाही मोड़ पर पहुंचे तो एक ट्रक ड्राइवर ने चलते हुए कहा कि पीछे कुछ अपराधी हथियार के बल पर ट्रक ड्राइवर से छिनतई कर रहे हैं. पुलिस उस तरफ गयी तो चार-पांच लोग संदिग्ध दिखे. ट्रक का लाइट पड़ने पर पुलिस को देखते ही अपराधी करोड़ी बाजार की तरफ भागने लगे. पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया. उनमें अाफताब के पास 7.65 बोर का लोडेड मैगजीन पिस्तौल मिला. उसके साथ दो और को पुलिस ने पकड़ा. बाद में पता चला कि आफताब मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में दो कांडों में वांछित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें