28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं को बहुत मुहल्ले नहीं निकालेंगे अखाड़ा

नौवीं को बहुत मुहल्ले नहीं निकालेंगे अखाड़ा संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की तैयारी को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की रविवार को शाहजंगी ईदगाह मैदान में बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम से जुड़े कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि मुहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार को किलाघाट सराय पर फातेहा […]

नौवीं को बहुत मुहल्ले नहीं निकालेंगे अखाड़ा संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की तैयारी को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की रविवार को शाहजंगी ईदगाह मैदान में बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम से जुड़े कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि मुहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार को किलाघाट सराय पर फातेहा कराने के लिए जाने वाला अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का निर्णय बहुत सारे मोहल्ले ने लिया है. मोहल्ले के खलीफा ने कहा कि जुमा होने के कारण यह फैसला लिया गया है, लेकिन कुछ मोहल्ले ने अखाड़ा जुलूस निकालने की बात कही है. अखाड़ा के खलीफा को जुमा की अजान से पहले-पहले अपने-अपने मोहल्ला पहुंचना अनिवार्य होगा. उन अखाड़ा के खलीफा को वीडियो ग्राफी करा कर उसकी सीडी भी जिला प्रशासन को देनी होगी. अखाड़ा में लॉडस्पीकर बजाने के लिए भी जिला प्रशासन से सहमति लेना होगा. गलत तरह से बजाने पर उन अखाड़ा के खलीफा के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करायेगा. बैठक में बरदी खान, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, अकिल अहमद, मंजर आलम, भोला खान, आफताब वारसी, गुलाम शब्बीर, परवेज आलम, असगर अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें