भागलपुर : दुर्गा पूजा पूजा की खरीदारी करने निकले लोगों से शनिवार को शहर में जाम की स्थिति रही. बाजार में भी खरीदारों की काफी भीड़ रही. शाम में बाजार में जाम की स्थिति भयानक हो गयी. लोगों की भीड़ से व वाहनों से हर चौक चौराहा जाम रहा . लोहिया पुल व डिक्सन मोड़ पर डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा. छोटे व बड़े वाहन सड़क में बेतरतीब खड़े रहे और जाम टूट ही नहीं रहा था. इस दौरान दो-तीन अवारा पशु भीड़ में घुस गये.
पशुआें को निकलने का जब रास्ता नहीं मिला, तो वह लोगों को रौंदते निकलने लगे. इससे अफरातफरी मच गयी. इस दौरान कई मोटरसाइकिल सवार जख्मी भी हो गये, लेकिन जाम छुड़ाने कोई पुलिस नहीं पहुंची. अफरातफरी के दौरान कुछ वाहन निकले और जाम टूट गया. रोज-रोज के इस जाम से शहरवासी चिंतित हैं. जाम के दौरान वाहनों पर सवार लोग एक-दूसरे से उलझ पड़े, हाथापाई तक की नौबत आ गयी.
बाजार आने-जाने में काफी हुई परेशानीशहरी व बाजार क्षेत्र में पार्किंग के अभाव से लगने वाले जाम से लोगों को निजात नहीं मिल है. दोपहिया वाहनों, व्यावसायिक छोटे वाहनों व ठेला आदि के दुकान के सामने खड़े रहने से खासकर खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, डीएन सिंह रोड, एमपी द्विवेदी रोड, घंटा घर चौक आदि जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आम लोगों को बाजार में चलने में परेशानी हुई. समय रहते यदि जाम से निबटने का कोई ठोस उपाय प्रशासन एवं निगम ने नहीं किया, तो दुर्गापूजा में लोगों को काफी परेशानी होगी.