भागलपुर: चर्चित ओमबाबा हत्याकांड की जांच 10 मोबाइल के सीडीआर (कॉल डिटेल्स रिपोर्ट) पर टिकी हुई है. मामले में एसएसपी का रिपोर्ट-टू जारी हुआ है. इसमें सात बिंदुओं पर एसएसपी ने अनुसंधान का निर्देश आइओ को दिया है. रिपोर्ट में घटना को सही बताया गया है. पूरी घटना की जांच साक्षी, संदिग्ध व अप्राथमिकी अभियुक्तों के10 मोबाइल कनेक्शन केइर्द-गिर्द घूम रही है.
पुलिस ने इस कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से किया है. पाया गया है कि सभी मोबाइल का कनेक्शन एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. इसे सीडीआर के जरिये पुलिस ने साबित करने का प्रयास किया है. मामले में संदिग्ध शंकर पोद्दार व संतोष कुमार के मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है.
इस कांड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर मालखाना में रखा है. रिपोर्ट के अनुसार फुटेज में पवन डालुका, कन्हैया सरावगी व सिंहजी दरबान ओमबाबा के कमरे वाली गली में आते-जाते तथा आपस में बात करते हुए दिखाई दिये हैं. अब पुलिस इस का जांच करेगी कि वह फुटेज कब का है.