भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा श्रेष्ठो प्रतियोगिता में बेस्ट आइडल के लिए दुर्गा बाड़ी, बेस्ट डेकोरेशन के लिए मारवाड़ी जुबक संघ, बेस्ट पंडाल के लिए मुंदीचक गढ़ैया और बेस्ट ओवर ऑल का पुरस्कार सत्कार क्लब को मिला.
सोमवार को सभी विजेता क्लब व पूजा समिति को प्रभात खबर कार्यालय में मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान निर्णायक मंडली में शामिल महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डा केडी प्रभात, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल व सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता सहित प्रभात खबर के यूनिट मैनेजर श्याम बथवाल, प्रसार प्रबंधक टीपी सिंह उपस्थित थे. श्री बथवाल ने आयोजन व चयन के संबंध में सबको जानकारी दी.
इस मौके पर दुर्गा बाड़ी के सांस्कृतिक प्रभारी संजय घोष, संयुक्त सचिव शंकर मोइत्र, संयोजक प्रशांत मुखर्जी, पूजा कमेटी की सदस्य शिप्रा मोइत्र, गौरी राय, सोनाली मित्र, टुटूल मुखर्जी, सत्कार क्लब के कोषाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, सचिव रवि शंकर वर्मा, मुंदीचक गढ़ैया के सचिव कुमार धर्मेद्र, नेता भाजपा अखिल राय समेत सभी विजेता पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.