भागलपुर: शहर से चोरी हुई बाइक बंगाल और बांग्लादेश में खपायी जा रही है. यहां से चोरी होने वाली ज्यादातर बाइक साहेबगंज (झारखंड) के दियारा इलाके से होते हुए बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में चोरी की बाइक को टुकड़े-टुकड़े कर बेचा जाता है.
यहां तो चोरी की बाइक एसेंबल कर कसी ली जाती है. पिछले सात माह में सिर्फ भागलपुर जिले से 97 बाइक की चोरी हुई है. बड़ी बात यह है कि बाइक चोरी के 80 प्रतिशत मामलों में रिकवरी शून्य है.
पुलिस 90 प्रतिशत केसों में एफआरटी नो-क्लू करके आरोप-पत्र समर्पित कर रही है. ज्यादातर मामलों में घटना को सत्य, लेकिन सूत्रहीन बताया जा रहा है. इससे अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. पुलिस के मुताबिक शहर में बाइक चोरी करनेवाला एक संगठित गिरोह काम करता है. बताया जाता है कि चोरी की बाइक के मोटर का उपयोग नाव चलाने में किया जाता है.