भागलपुर : बड़ी सिरदोह के रहने वाले उमेश प्रसाद सिंह के घर में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गयी. आग से कोई हताहत नहीं हुआ, पर उस कमरे में रखे काफी सामान जल गये. सिलेंडर फटने के बाद हुए तेज आवाज और आग लगने के बाद आस-पास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये. सबने मिलकर आग पर काबू पाया. उमेश प्रसाद सिंह गोराडीह के अगरपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं.
100 फुट ऊपर तक गयी थी आग की लपटेंउमेश प्रसाद और उनके घर के आस-पास रहने वाले लोगों ने कहा कि सिलेंडर फटने के बाद तेज आवाज हुई और खिड़की के शीशे टूट गये. शीशे से बाहर आग की लपटें निकली जो घर के छत से लगभग 100 फुट ऊपर तक गयी. जीछो में दीपक सिंह को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत सबौर थाना प्रभारी और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में सबौर थाना प्रभारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गयी. 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. उमेश प्रसाद ने कहा कि सिलेंडर फटा पर घर के किसी सदस्य को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इसे उन्होंने मां की कृपा कहा. हिम्मत नहीं हुई कि रेगुलेटर को खोलेंउमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नवरात्र के दौरान दूध उबालने के लिए सिलेंडर को एक कमरे में रखा था. शाम में चूल्हे पर दूध उबल रहा था. उमेश ने बताया कि वे छह अन्य लोगों के साथ दूसरे कमरे में बैठे थे. उन्हें कुछ जलने की महक आने लगी.
उन्होंने सिलेंडर वाले कमरे में देखा तो सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगी थी. उमेश ने बताया कि आग को बुझाने की उन्होंने बहुत कोशिश की पर वे सफल नहीं हो पाये. उन्होंने बांस के एक टुकड़े से भी रेगुलेटर को सिलेंडर से अलग करने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली. आग तेज हो गयी और कुछ ही मिनट के अंदर सिलेंडर फट गया और तेज आवाज के साथ कमरे में आग लग गयी.
बहुत से सामान जलेसिलेंडर फटने और उससे आग लगने की वजह कमरे में रखा फ्रीज और उसके ऊपर रखे मोबाइल के अलावा पंखा पूरी तरह से जल गया. इसके अलावा कमरे में रखी कुरसी और जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात जल गये. उमेश प्रसाद ने बताया कि दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कंपनी में शिकायत और उपभोक्ता फोरम में करेंगे केसउमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वे खराब सिलेंडर सप्लाई करने को लेकर एचपी कंपनी में शिकायत करेंगे और नुकसान को लेकर उपभोक्ता फोरम में केस करेंगे.