पीरपैंती विस क्षेत्र ::: आदर्श मतदान केंद्र, पर सुविधा नदारद सब हेडिंग :::: इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, शेरमारी : वोटरों के बैठने की जगह पर नहीं लगा था बिजली पंखा संवाददाता, भागलपुर सुबह सात बजते ही पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, शेरमारी (बूथ संख्या-238 व 238 क) पर मतदान शुरू हो गया था. लेकिन आदर्श बूथ होने के बाद भी यहां सुविधाएं नहीं थी. यहां न तो तोरण द्वार मतदान स्थल तक वाटरप्रूफ छाया (टेंट) था और न ही जमीन पर लाल कारपेट बिछा था. मतदाताओं के बैठने के जगह पर बिजली के पंखे भी नहीं लगे थे. पानी जहां रखा गया था, वहां धूप रहने से मतदाताओं को ठंडा पानी नहीं मिल रहा था. बच्चों का ध्यान रखने के लिए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, मगर पालनघर नहीं था. तोरण द्वार पर आदर्श मतदान केंद्र भी नहीं लिखा था. इसके बावजूद बूथ संख्या 238 पर दोपहर 1.33 बजे 870 मतदाताओं में 377 मतदान हुए थे. मतदान करने वालों में 185 पुरुष थे, तो महिलाओं की भी संख्या 165 शामिल थी. बूथ संख्या-238 पर भी 746 मतदाताओं में 392 मतदान हुए थे, जिसमें महिला 157 एवं पुरुष 235 शामिल थे. सूचना पट्ट पर लिखा था वोटरों का गलत आंकड़ा आदर्श मतदान केंद्र इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, शेरमारी के बूथ संख्या-238 (क)दीवार पर जाे सूचना पट्ट था, उसमें महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या गलत लिखी थी. सूचना पट्ट में कुल मतदाता की संख्या-737 लिखा गया था. जबकि वास्तविक रूप से कुल मतदाता 746 हैं. पर्यवेक्षक आये और बिना कुछ कहे चल दिये दोपहर लगभग दो बजे अचानक पर्यवेक्षक आये. आदर्श बूथ पर मतदाताओं को मिलने वाली सेवा-सुविधा नादरद देख कर भी कुछ नहीं बोले. सुविधा नहीं रहने के बावजूद मतदान के प्रति मतदाताओं में रुझान देखा गया. ये नहीं थी सेवा-सुविधा-तोरण द्वार फूलों से सजा नहीं था और न ही आदर्श मतदान केंद्र लिखा था.-मतदाताओं को बैठने के लिए 100 की संख्या में कुरसी उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. -शौचालय में साबुन की व्यवस्था नहीं थी.-मतदान केंद्र रंग-रोगन से सुसज्जित नहीं था.-शून्य से छह साल के बच्चों के लिए पलनाघर नहीं था. \\\\B
BREAKING NEWS
पीरपैंती विस क्षेत्र ::: आदर्श मतदान केंद्र, पर सुविधा नदारद
पीरपैंती विस क्षेत्र ::: आदर्श मतदान केंद्र, पर सुविधा नदारद सब हेडिंग :::: इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, शेरमारी : वोटरों के बैठने की जगह पर नहीं लगा था बिजली पंखा संवाददाता, भागलपुर सुबह सात बजते ही पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, शेरमारी (बूथ संख्या-238 व 238 क) पर मतदान शुरू हो गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement