भागलपुर: जमालपुर रेल कारखाना सहित अन्य रास्तों को जोड़ने वाला लोहे के ओवर ब्रिज के पास ही कंक्रीट का नया ओवर ब्रिज बनेगा, इसके लिए रेल मंत्रलय ने हरी झंडी दे है. ब्रिज के लिए लगभग 30 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. अंगरेजों के जमाने का बना वर्तमान लोहे का ओवर ब्रिज काफी पुराना हो गया है.
अक्तूबर में काम शुरू होने की संभावना है. लगभग एक साल में नया ब्रिज बन कर तैयार हो जायेगा. नया ब्रिज पूरी तरह से आधुनिक होगा. ब्रिज के ऊपर से शेड दिया जायेगा, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. कंक्रीट से बनने वाले ब्रिज के डिजाइनिंग का काम जल्द शुरू हो जायेगा. डिजाइनिंग की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य के आगे बढ़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.
दुधिया रोशनी से नहायेगा पुल
पुल पर एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी, जिसकी रोशनी दुधिया रंग जैसी होगी. बनने वाला पुल डबल लेन का होगा. जिससे भीड़ में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.