सबौर में 58.90 फीसदी पड़ा वोटसभी फोटो – सिटी राजेश फोल्डर में है. – कुल 93,373 मतदाताओं में से 54,410 वोटर ने किया मतदान-मध्य विद्यालय अठगामा मतदान केंद्र पर पड़ा 77.25 फीसदी वोट – अादर्श मतदान केंद्र पर पड़ा 57.06 प्रतिशत हुआ मतदान- रजंदीपुर मतदान केंद्र पर देर शाम 6:30 बजे तक पड़ा वोटप्रतिनिधि,सबौर नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के सबौर प्रखंड में 58.90 फीसदी वोट पड़े. यहां कुल 93,373 वोटरों में से 54,410 वोटरों ने मतदान किया़ सबसे ज्यादा मध्य विद्यालय अठगामा के बूथ संख्या 259 पर 77.25 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया़ आदर्श मतदान केंद्र राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय सबौर ग्रामीण क्षेत्र के बूथ पर 57.06 प्रतिशत वोट पड़ा.यहां कुल 1437 वोटर में से 820 मतदाताओं ने मतदान किया़ यहां निर्धारित समय से 20 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ़ कब कहां कितना वोट पड़ा सुबह 6:50 बजे प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका मतदान केंद्र पर मात्र 10 वोटरों ने ही मतदान किया था. सुबह 7:20 बजे आदर्श मतदान केंद्र राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय सबौर पर पहले व्यकित ने वोट डाला. सुबह 9:00 बजे दिन तक यहां मात्र 141 वोट ही पड़े थे. दिन के 10 बजे तक मदरसा आेलूम अलीनगर राजपुर मतदान केंद्र पर औसतन 15 प्रतिशत वोट हुआ. वहीं उर्दू प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर बूथ 245 व 246 पर औसत दो सौ मतदान हुआ. परघड़ी में बूथ 278 पर 10 बजे दिन तक कुल 1568 वोटरों में से 341 लोगों ने ही वोट डाला था. अमडार में दो बूथ 272 व 273 पर क्रमश: 303 और 200 वोट डाले गये थे. उर्दू प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में दोपहर ढाई बजे तक बूथ 226 पर 356 और बूथ संख्या 225 पर 490 वोट पड़े थे. इस तरह बहादुर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर 2:45 बजे तक तीन बूथ पर क्रमश 55, 37 व 35 प्रतिशत मतदान हुआ था. मध्य विद्यालय रानी तालाब मतदान केंद्र पर ढाई बजे दिन तक लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. सबसे ज्यादा देर तक सहकारिता भवन रजंदीपुर मतदान केंद्र के बूथ 230 व 231 पर शाम 6:30 बजे तक लोगों ने वोट डाला. लिस्ट में नाम नहीं रहने पर नहीं दिया वोट मध्य विद्यालय चंदेरी पर कुछ लोगों के पास वोटर आई कार्ड रहने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने से उन्हें वोट नहीं देने दिया गया. चंदेरी के जनार्द्धन यादव ने बताया कि पत्नी का नाम है, लेकिन मेरा नाम ही लिस्ट में नहीं है. इस तरह शोभा देवी, हुकमा देवी, संजीव कुमार आदि ने भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण वोट नहीं डाल पाये. इन लोगों का कहना था कि लोकसभा चुनाव में मतदान किये थे, लेकिन इस वार लिस्ट नाम नहीं रहने से वोट देने से वंचित रह गये. पहले वोटर को टोपी पहना कर किया सम्मानित मध्य विद्यालय चंदेरी पर पहले मतदान कर सम्मानित होने के लिए बड़ी संख्या में वोटर अल सुबह से ही मतदान केंद्र पर जुट गये थे, लेकिन मतदान कर्मियों के द्वारा पहले वोट कर सम्मानित होने का सौभाग्य श्रमिक नेता हरे राम चौधरी को प्राप्त हुआ. मतदान कर्मियों ने श्री चौधरी को कुरसी पर बैठाया और टोपी पहना कर सम्मानित किया. सुबह नौ बजे अलंग मतदान केंद्र के बूथ संख्या 278 पर कुल 1568 वोटर में 341 ने मतदान किया़
BREAKING NEWS
सबौर में 58.90 फीसदी पड़ा वोट
सबौर में 58.90 फीसदी पड़ा वोटसभी फोटो – सिटी राजेश फोल्डर में है. – कुल 93,373 मतदाताओं में से 54,410 वोटर ने किया मतदान-मध्य विद्यालय अठगामा मतदान केंद्र पर पड़ा 77.25 फीसदी वोट – अादर्श मतदान केंद्र पर पड़ा 57.06 प्रतिशत हुआ मतदान- रजंदीपुर मतदान केंद्र पर देर शाम 6:30 बजे तक पड़ा वोटप्रतिनिधि,सबौर नाथनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement