रेड कारपेट चल कर पहुंचे मतदाता, खिदमत देख हुए गदगदलगा जैसे शादी का समारोह हो-आदर्श मतदान केंद्रों पर बेहतर थी सुविधा, बैठने के लिए लगा था सोफाफोटो : मनोज-7संजीव, भागलपुरआदर्श मतदान केंद्र पर जिसने भी मतदान किया, वे फूले नहीं समाये. गेट फूलों से सजा था. मतदाता रेड कारपेट पर चल कर जा रहे थे. उनके बैठने के लिए सोफा लगा था. किसी भी तरह की दिक्कत मतदाताओं को न हो, इसके लिए कर्मचारी नियुक्त थे. वीडियोग्राफी के इंतजाम किये गये थे. भला ऐसे माहौल में मतदान करना क्यों न अच्छा लगे. जिले में 29 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. केवल भागलपुर में पांच आदर्श मतदान केंद्र थे और अन्य विधानसभा क्षेत्र में चार-चार. इन केंद्रों पर नि:शक्त मतदाताओं को सहयोग करने के लिए महिला व पुरुष कर्मियों को लगाया गया था. पानी पिलाने के लिए भी कर्मचारी प्रतिनियुक्त थे…………………………………..बॉक्स के लिएमतदाता ही कम पहुंचेआदर्श मतदान केंद्र पर जितने मतदाताओं के पहुंचने की उम्मीद थी, उतने नहीं दिखे. नगर निगम कार्यालय व नवयुग विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर भारी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन सुबह कुछ मतदाताओं को आते देखा गया. बाद में भी यही स्थिति बनी रही. …………………………………..जिले के आदर्श मतदान केंद्रभागलपुर विधानसभा : नगर निगम कार्यालय में कोर्ट कंपाउंड पूर्वी भाग, नगर निगम कार्यालय में कोर्ट कंपाउंड पश्चिम भाग, नवयुग विद्यालय में आदमपुर दक्षिण भाग, नवयुग विद्यालय में आदमपुर दक्षिण पूर्व भाग, नवयुग विद्यालय में आदमपुर उत्तर भाग.नाथनगर विधानसभा : लोकनाथ उच्च विद्यालय जगदीशपुर पुराना भवन उत्तरी भाग, कन्या मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र सबौर, मध्य विद्यालय कंझिया उत्तरी भाग, प्रखंड कार्यालय नाथनगर मध्य भाग.सुलतानगंज विधानसभा : आदर्श मध्य विद्यालय सुलतानगंज, प्राथमिक विद्यालय तहबलनगर, प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर, उच्च विद्यालय शाहकुंड. बिहपुर विधानसभा : राजकीय बुनियादी विद्यालय तेलघी, सामुदायिक भवन राघोपुर, मध्य विद्यालय गौरीपुर दक्षिण, राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय जयरामपुर नन्हकार उत्तर भाग.गोपालपुर विधानसभा : जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकरा पूर्वी भाग, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय नवगछिया पूरब भाग, मध्य विद्यालय जयमंगल टोला, प्राथमिक विद्यालय साहूटोला भवानीपुर.पीरपैंती विधानसभा : मध्य विद्यालय कासड़ी उत्तर भाग, लीला दीपनारायण मध्य विद्यालय पन्नूचक मध्य भाग, उच्च विद्यालय शेरमारी, उच्च विद्यालय इशीपुर.कहलगांव विधानसभा : प्रखंड कार्यालय का ट्राइसेम भवन, बारी उच्च विद्यालय सन्हौला पूरब भाग, प्राथमिक विद्यालय मुक्तापुर, प्रखंड कार्यालय लोहिया भवन कहलगांव.
BREAKING NEWS
रेड कारपेट चल कर पहुंचे मतदाता, खिदमत देख हुए गदगद
रेड कारपेट चल कर पहुंचे मतदाता, खिदमत देख हुए गदगदलगा जैसे शादी का समारोह हो-आदर्श मतदान केंद्रों पर बेहतर थी सुविधा, बैठने के लिए लगा था सोफाफोटो : मनोज-7संजीव, भागलपुरआदर्श मतदान केंद्र पर जिसने भी मतदान किया, वे फूले नहीं समाये. गेट फूलों से सजा था. मतदाता रेड कारपेट पर चल कर जा रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement