31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम उपकरण वद्यिालयों में धूल फांक रहे

जिम उपकरण विद्यालयों में धूल फांक रहे- डेढ़ से दो लाख रुपये से खरीदे गये जिम उपकरण – विभाग व स्कूल प्रशासन उदासीन, छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ संवाददाता,भागलपुर सरकारी स्कूल के बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर स्कूलों में जिम उपकरण लगायी, लेकिन शिक्षा […]

जिम उपकरण विद्यालयों में धूल फांक रहे- डेढ़ से दो लाख रुपये से खरीदे गये जिम उपकरण – विभाग व स्कूल प्रशासन उदासीन, छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ संवाददाता,भागलपुर सरकारी स्कूल के बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर स्कूलों में जिम उपकरण लगायी, लेकिन शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन की उदासीनता से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.स्कूलों में जिम के उपकरण धूल फांक रहे हैं. कुछ स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं, तो कुछ में जिम के उपकरण नहीं है. कहीं दोनों है, तो स्कूल में बच्चे ही नहीं है. कई स्कूल ऐसे हैं, जहां जिम उपकरण के पैकेट तक नहीं खुले हैं. वर्ष 2008-09 में विद्यालयों को आधारभूत संरचना पूरा करने के लिए सरकार ने 30-40 लाख रुपये दिये, इसमें जिम उपकरण के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये शामिल था. सरकार की यह ड्रीम योजना थी, लेकिन यह योजना धरातल पर नहीं उतर पायी, जबकि सरकार शारीरिक शिक्षक पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च कर रही है. वहीं प्राइवेट जिम शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 200 से 500 रुपये तक प्रतिमाह युवा व छात्रों से वसूलते हैं. वहां व्यायाम करने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती है. प्राइवेट संस्था इसके लिए अलग से कोच की व्यवस्था की है. कहते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापकमोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय कि सुषमा गुप्ता ने बताया कि शारीरिक शिक्षक नहीं रहने से जिम उपकरण का उपयोग नहीं हो रहा है. जिम का समान एक कमरा में रखा है. टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि कमरे की कमी से जिम उपकरण का उपयोग नहीं हो रहा है. छात्रों ने कहा टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के छात्र मनोज व अमित ने बताया कि जिम में शरीर बनाना चाहते हैं, लेकिन विद्यालय में शारीरिक शिक्षक ही नहीं है. जिम में कोच की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में जिम उपकरण होते हुए भी छात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है. मारवाड़ी पाठशाला के छात्र शुभम व सुमित ने बताया कि शारीरिक शिक्षक नहीं रहने से जिम करने से वंचित हो रहे हैं. नये शारीरिक शिक्षक के आने पर उम्मीद जगी है. जिन स्कूलों में जिम के उपकरण लगे हैं. उसे शुरू कराने के लिए सभी विद्यालयों को पत्र भेजा जायेगा. उन विद्यालयों की जांच की जायेगी, जहां शारीरिक शिक्षक नहीं है. उन विद्यालयों में शिक्षक नियोजन से शारीरिक शिक्षक को भेजा जायेगा.फूल बाबू चौधरी, प्रभारी डीइओ स्कूल का नाम जिम उपकरण की स्थिति शारीरिक शिक्षक की स्थितिउच्च विद्यालय मिरजानहाट धूल फांक रहा नहींटीएनबी कॉलेजिएट स्कूल धूल फांक रहा नहींएसआर उच्च विद्यालय नाथनगर धूल फांक रहा नहींमोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय धूल फांक रहा नहींजगलाल उच्च विद्यालय धूल फांक रहा हैइंटर स्तरीय जिला स्कूल जिम उपकरण नहीं हैराजकीय बालिका उच्च विद्यालय धूल फांक रहा हैगुरुकुल उच्च विद्यालय उपकरण का उपयोग बहुत कम हैमारवाड़ी पाठशाला उपकरण का उपयोग बहुत कम है जगलाल उच्च विद्यालय धूल फांक रहा हैनोट : जिले के कई स्कूलों में जिम का उपकरण लगाया गया है, कई स्कूलों में उपकरण के पैकेट तक नहीं खुले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें