नाथनगर. लालूचक के निकट जामुनियां नदी पर बना अधूरा पुल को पूरा करने के लिए तीन साल बाद ठेकेदार ने ग्रामीणों को दर्शन दिया. उन्होंने बैरिया अजमेरीपुर के लोगों से एप्रोच पथ बनवाने में सहयोग करने का आग्रह किया. ठेकेदार ने कहा कि यदि आप लोग साथ देंगे, तो हम जल्द ही उत्तर तरफ के एप्रोच पथ में मिट्टी भरवा देंगे.
ठेकेदार से पुल पर बातचीत करने के लिए बैरिया से शोभाकांत मंडल, आनंदी मंडल, सीताराम मंडल, अजमेरीपुर से डॉ कन्हैया मंडल व मधुसूदन मंडल आदि ग्रामीण पहुंचे थे. सभी ने ठेकेदार को पहले तो खरी खोटी सुनाई व एप्रोच पथ निर्माण में सहयोग करने की सहमति दे दी.
बैरिया, अजमेरीपुर व रसीदपुर गांव के लोगों ने इस बार विधान सभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का एेलान कर रखा है. माना जा रहा है कि ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने के लिए ही आनन-फानन में एप्रोच पथ पूरा करने की कवायद शुरू की गयी है. एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने भी बैरिया अजमेरीपुर गांव में बिजली पहुंचाने का पहल शुरू कर दिया गया है.