भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाजपा में ही नाराज कार्यकर्ताओंं को घर वापसी की नसीहत देने और भागलपुर सीट को हर हाल में जीतने के निर्देश के बाद बुधवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर कई राज्यों के सांसद भागलपुर में कैंप किये हुए हैं.
इस विधानसभा में अपने वोट बैंक वैश्य मतदाता को रिझाने के लिए हैदराबाद, गुजरात, बरेली के सांसद और केंद्रीय मंत्री को भागलपुर में उतारा गया है. महानगर भाजपा अध्यक्ष विजय प्रसाद साह के नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर यह स्थिति भाजपा में उत्पन्न हुई.
विजय साह दक्षिणी क्षेत्र से आते हैं और इस क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं की संख्या अधिक है. इस क्षेत्र के अपने वोटर को लेकर भाजपा के बड़े नेता क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार चुनाव सह प्रभारी सीआर पाटील कैंप किये हुए हैं.
पार्टी ने इसके बाद भी कई और नेताओं को भागलपुर में कैंप करने का निर्देश दिया है़ बुधवार को पार्टी के सांसद सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, टेक्सटाइल राज्य मंत्री संतोष गंगवार और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद गिरीश संघी शहर में आकर वैश्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पहली बार आये बरेली से सांसद चुने संतोष गंगवार शहर में प्रचार के लिए आये हैं. पार्टी ने सभी जाति के नेताओं को शहर में उतारा है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी गुरुवार को शहर में रहेंगे़ झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी मंगलवार को ही भागलपुर आकर बैठक कर रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव भी भागलपुर में कैंप किये हुए हैं.